रवि किशन ने ‘एनिमल’ में रणबीर के किरदार पर कसा तंज, कहा-अल्फा मेल वही होता है जो करे पत्नी की सेवा...

पिछले साल 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए। हालांकि इस फिल्म में अत्यधिक हिंसा होने और महिलाओं को कमजोर बताने से खूब आलोचना भी झेलनी पड़ी। आज भी संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन वाली यह फिल्म चर्चाओं में है। अब भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार व भाजता नेता रवि किशन ने ‘एनिमल’ में रणबीर के अल्फा मेल किरदार पर अपनी रिएक्शन दी है।

रवि इन दिनों उनकी आगामी फिल्म ‘लापता लेडीज’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस दौरान रवि ने ‘आज तक’ से बात करते हुए कहा कि यह अल्फा मेल, बीटा मेल क्या है। अल्फा शेर को कहा जाता है और वह भी शांत रहता है। ऐसे ही नहीं किसी से भिड़ जाता। अल्फा मेल मेरे हिसाब से वही होता है जो पत्नी की सेवा करे। उसके सिर पर तेल लगाए, पत्नी के पैर दबाए।

सुनो अल्फा मेल वालों, असली अल्फा मेल वही है जो नारी का सम्मान करे। सच बताऊं तो अल्फा तो महिलाएं हो गई हैं। अब वो समय आ गया है कि पत्नी को मारोगे तो वो कूट डालेगी इसलिए सही से रहो और उनकी इज्जत करो। आदमी जो सोचते हैं कि मैं अल्फा मेल हूं और ऐंठ में आ जाते हैं, लेकिन रियल में वो डरते हैं। नारी सशक्तिकरण इतना हो गया है कि अब उनमें डर आ गया है। ये डर जरूरी भी है।

रवि किशन की अगली फिल्म ‘लापता लेडीज’ इस दिन होगी रिलीज

बहरहाल रवि की फिल्म ‘लापता लेडीज’ की बात करें तो यह 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें रवि पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखेंगे। रवि की पिछली फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ थी, जिसमें अक्षय कुमार व परिणीति चोपड़ा भी थे। रवि साल 2006 में बिग बॉस 1 में नजर आए थे और सैकंड रनरअप रहे थे। उनका बिंदास अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया था।

रवि ने साल 2014 में कंग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गए। बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की गौरखपुर सीट से 3 लाख से भी ज्यादा वोट से जीत गए। रवि (54) की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो उन्होंने साल 1993 में प्रीति किशन के साथ शादी की है। उनके तीन बेटियां और एक बेटा है।