एक्ट्रेस रश्मि देसाई (38) ने 'उतरन' सीरियल से दर्शकों का प्यार जीता। इसमें उन्हें ‘तपस्या’ का रोल प्ले करने का मौका मिला था। शो के दौरान उनकी को-एक्टर नंदिश संधू संग नजदीकियां बढ़ गईं और साल 2011 में उन्होंने शादी कर ली। हालांकि साल 2016 में उनका तलाक हो गया। काफी समय बाद रश्मि की जिंदगी में अरहान आए, जो ‘बिग बॉस’ में भी उनके साथ थे। इस प्यार में भी उन्हें धोखा मिला।
रश्मि हाल में ही पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंचीं। रश्मि ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। रश्मि ने कहा कि मैं और अरहान एक-दूसरे से काफी अलग थे। हमारा रिश्ता नहीं चला और मिलकर ब्रेकअप का फैसला लिया। मैं अब चाहती हूं कि मेरी जिंदगी में कोई ऐसा आए जो मुझे समझ सके। मैं खुले ख्यालों वाली लड़की हूं। मुझे बहुत बार लोगों ने बोल्ड डिसीजन की वजह से जज भी किया है। ऐसा नहीं है कि शादी के रिश्ते नहीं आए।
बहुत से रिश्ते आए मगर कोई मिस्टर राइट नहीं आया। मैं पिछले रिश्तों से इतना डर गई हूं कि अब फैसला लेने में थोड़ा डरती हूं। कभी-कभी तो डरती हूं कि मुझे इस जन्म में शायद कोई मिस्टर राइट नहीं मिलेगा। मैं इंतजार में हूं कि कोई मिस्टर राइट आए, जो मुझ पर पाबंदी न लगाए। फादर फिगर टाइप हो। जो मुझे प्यार करे और गाइड करे। फिलहाल मेरी जिंदगी में कोई नहीं है।
राजीव खंडेलवाल के साथ बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर ने की थी कास्टिंग काउच की कोशिशइमरान हाशमी स्टारर सीरीज ‘शोटाइम’ में राजीव खंडेलवाल को बॉलीवुड स्टार अरमान के किरदार में ऑडियंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है। राजीव सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया। सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में राजीव ने कहा कि बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर ने मेरे साथ कास्टिंग काउच करने की कोशिश की।
मैंने उस वक्त सीन क्रिएट तो नहीं किया लेकिन मैं उस फिल्ममेकर को मिडल फिंगर दिखाकर वहां से चला आया। राजीव से जब पूछा गया कि क्या वह एक फेमस फिल्ममेकर है, इस पर उन्होंने कहा कि उसने उस समय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ वाली फिल्म दी थी। उसने मुझसे यही कहा कि मैंने अभी 100 करोड़ वाली फिल्म दी है तुम मुझे मना कर रहे हो। राजीव ने कहा कि उसने मुझे स्क्रिप्ट नहीं सुनाई उसकी बजाय उसने कहा मैं तुम्हारे लिए गाना गाऊंगा।
उसने कहा तुम बहुत हैंडसम हो, पर मुझे ऐसा नहीं लगता। उसने मुझे हिंट देने की कोशिश की, फिर उसने कहा कि मैं तुम्हारे लिए गाना गाऊंगा और तुम मेरी आंखों में देखना। मैंने कहा कि आप मुझे स्क्रिप्ट सुना दो तो उसने कहा कि मैं अपनी स्क्रिप्ट किसी को नहीं सुनाता पर तुम्हें पसंद करता हूं तो तुम्हारे लिए कुछ गाना चाहता हूं। मैंने गाना खत्म होने के बाद फिर से स्क्रिप्ट सुनने के लिए कहा, तो फिल्ममेकर ने कहा कि तुम्हें ऐसे ही फिल्म साइन करनी होगी।
इसके बाद मैंने मना किया तो उस प्रोड्यूसर ने मुझे दरवाजा दिखाते हुए कहा कि जाओ यहां से, मैं तुम्हें 2 फिल्में देने वाला था लेकिन अब देखता हूं कि तुम लाइफ में कितना आगे जा पाते हो। इसके बाद राजीव ने फिल्म ‘आमिर’ की और उसी प्रोड्यूसर को स्क्रीनिंग पर बुलाया लेकिन ना तो वो आया और ना ही उसका कोई रिप्लाई आया।