बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म ‘120 बहादुर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसने दर्शकों के बीच गहरी उत्सुकता जगा दी है। फिल्म में राशि खन्ना फरहान की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं, और अब उन्होंने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया है। अभिनेत्री ने सेट से कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि भले ही वह युद्ध के मैदान में नहीं थीं, लेकिन हर दिन उन्होंने उस जंग को भीतर से जिया।
राशि खन्ना ने शेयर कीं शूट की अनदेखी तस्वीरेंराशि खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘120 बहादुर’ की शूटिंग से जुड़ी कई तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीरों में वह पारंपरिक राजस्थानी परिधान में नजर आ रही हैं, जो उनके किरदार की गहराई को और उभारता है।
तस्वीरों के साथ उन्होंने एक भावनात्मक कैप्शन लिखा — “वो युद्ध के मैदान में नहीं गईं, लेकिन उन्होंने हर दिन युद्ध को जिया।
सुगन शैतान सिंह भाटी से मिलिए — मैंने उन्हें अपने दिल में बसाया है। यह पोस्ट उन सभी महिलाओं को समर्पित है जो चुपचाप प्यार करती हैं, घर संभालती हैं और देश के आह्वान पर अपने दिल को मजबूत रखती हैं। ❤️🇮🇳”
फैंस ने किया प्यार का इज़हारराशि की इन तस्वीरों पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। एक यूज़र ने लिखा — “आपने इस किरदार में जान डाल दी है।” वहीं दूसरे फैन ने कमेंट किया — “आपका लुक बेहद खूबसूरत और भावनाओं से भरा है।”
फिल्म ‘120 बहादुर’ का ट्रेलर 6 नवंबर 2025 को रिलीज़ किया गया था और इसे दर्शकों ने खूब सराहा। फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
राशि खन्ना का करियर और हालिया प्रोजेक्ट्सराशि खन्ना ने न केवल साउथ सिनेमा में बल्कि हिंदी फिल्मों में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्हें हाल ही में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने विक्रांत मैसी के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई थी।