2 News : राशा ने तमन्ना और विजय को बताया ‘गॉडपेरेंट्स’, बॉलीवुड के इस मशहूर एक्टर का निधन, थे 77 साल के

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने इसी साल फिल्म ‘आजाद’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसमें अजय देवगन और उनके भानजे अमन देवगन भी थे। फिल्म तो नहीं चली लेकिन इसके बाद से राशा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिलहाल तमन्ना एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ दोस्ती को लेकर चर्चाओं में हैं। राशा ने हाल ही में तमन्ना और उनके बॉयफ्रेंड एक्टर विजय वर्मा को अपने ‘गॉडपेरेंट्स’ बता दिया। राशा ने फिल्मफेयर के साथ खास बातचीत की। इसमें उन्होंने तमन्ना संग अपनी पहली मुलाकात से लेकर उनके साथ रिश्ते के बारे में खुलकर बात की।

राशा ने कहा कि हमारे मिलने की कहानी बहुत पुरानी है। हम किसी की बर्थडे पार्टी में मिले थे। जहां मैं स्टेज पर डांस कर रही थी, तभी तमन्ना वहां आती हैं और हम दोनों साथ डांस करने लगते हैं। बस इतना ही हम दोनों के लिए काफी था। अब तो मैं तमन्ना और विजय से इतना घुलमिल गई हूं कि मुझे लगता है वो ही मेरे सबसे करीबी हैं। अब तो मुझे ये भी लगता है कि मैं उनके बिना क्या करूंगी क्योंकि वो मेरे गॉडपेरेंट्स की तरह हैं। बता दें कि तमन्ना और राशा अक्सर साथ में दिखती हैं।

हाल ही में दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर डेट पर स्पॉट किया गया। तमन्ना ने ‘आजाद’ के गाने ‘ऊई अम्मा’ पर भी डांस किया, जिसे फैंस ने खूब सराहा। होली के मौके पर भी तमन्ना और विजय को रवीना और अनिल थडानी के मुंबई स्थित घर पर आयोजित पार्टी में देखा गया, जहां उन्होंने राशा के साथ त्योहार का आनंद लिया। राशा के 20वें बर्थडे की पार्टी में भी तमन्ना शामिल हुई थीं, जहां दोनों ने जमकर डांस किया था।

एक्टर राकेश पांडे ने कई फिल्मों, टीवी शो और वेब सीरीज में किया काम

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड, टीवी और भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता राकेश पांडे का निधन हो गया। वे 77 साल के थे। राकेश ने आज शनिवार (22 मार्च) सुबह 8:50 पर मुंबई के जुहू स्थित आरोग्यनिधि अस्पताल में अंतिम सांस ली। मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है। उनके परिवार में पत्नी, बेटी जसमीत और एक पोती हैं। राकेश का करिअर साल 1969 में बासु चटर्जी की 'सारा आकाश' फिल्म से शुरू हुआ था।

इसके लिए उन्हें प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुरस्कार मिला था। उन्होंने भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) पुणे और बाद में भारतेंदु एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स से पढ़ाई की। अभिनय से 2 दशक से अधिक समय तक दूर रहने के बाद राकेश ने साल 2017 में कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' के साथ वापसी की। उन्होंने 'हुड़दंग' (2022) और वेब सीरीज 'द लॉयर्स शो' में भी भूमिकाएं निभाईं।

राकेश को आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'द राइज ऑफ सुदर्शन चक्र' में देखा गया था। वे 'इंडियन', 'दिल चाहता है', 'बेटा हो तो ऐसा', 'चैंपियन', 'अमर प्रेम', 'हिमालय से ऊंचा' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रहे। उनके कुछ लोकप्रिय टेलीविजन शो में 'छोटी बहू', 'पिया बिना', 'देवी', 'प्यार के दो नाम : एक राधा-एक श्याम' शामिल हैं। राकेश ने 'बलम परदेसिया' (1979) जैसी फिल्मों से भोजपुरी सिनेमा में पहचान बनाई।