2 News : अनिल ने इस अंदाज में किया ‘सुपर वुमन’ को बर्थडे विश, ‘रेड 2’ से रितेश का फर्स्ट लुक आया सामने

अनिल कपूर 4 दशक से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में जमे हुए हैं। हर प्रकार की भूमिका को बखूबी अंजाम देने से उन्हें वर्सेटाइल एक्टर का तमगा मिला हुआ है। अनिल की पत्नी सुनीता कपूर का आज मंगलवार (25 मार्च) को जन्मदिन है। इस खास मौके पर अनिल ने अपनी पत्नी के लिए सोशल मीडिया हैंडल पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है। अनिल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “मेरी सुपर वुमन को जन्मदिन की शुभकामनाएं..वो सबसे अच्छी इंसान जो हर दिन को सिर्फ मेरे साथ रहकर एक्साइटिंग बना देती है...चाहे अच्छा हो, बुरा हो या बदसूरत, तुम हर दिन को सार्थक बनाती हो।

जिस दिन से मैं तुमसे मिला हूं, तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त रही हो, हर उस चीज में मेरी साथी रही हो जो वाकई मायने रखती हैं। तुम्हारे साथ जीवन सिर्फ एक सफर नहीं है-यह प्यार, हंसी और अंतहीन यादों से भरा एक रोमांच है। तुम हमारे घर की जान हो, हर सफलता के पीछे की ताकत हो और वो वजह हो जिसकी वजह से मैं हर दिन मजबूती के साथ जागता हूं। आज और हर दिन आपका जश्न मनाने के लिए, मेरा प्यार सुनीता कपूर, आपसे अभी, हमेशा और हमेशा प्यार करता हूं।”

बता दें अनिल ने साल 1984 में सुनीता कपूर के साथ शादी की थी। उनके दो बेटियां सोनम और रिया तथा एक बेटा हर्षवर्धन कपूर हैं। कोरियोग्राफर व फिल्ममेकर फराह खान ने भी सुनीता को स्पेशल स्टाइल में विश किया है। फराह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कई सितारे गाना गा रहे हैं। फराह ने लिखा, “जब हर कोई यह गाना गाता है तो आपको पता चल जाता है कि यह सुनीता कपूर का जन्मदिन है। लव यू सुनीता..कुछ लोग आधी रात तक जागते हैं।”

अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर की ‘रेड 2’ इस दिन होगी रिलीज

अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बिजी कलाकारों में से एक हैं। उनकी फिल्में लगातार रिलीज होती रहती हैं। कह सकते हैं कि वे लंबे समय तक अपने फैंस से दूर नहीं रह सकते। अजय इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रेड 2' को लेकर चर्चाओं में हैं, जिसके डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता हैं। फिल्म में अजय की जोड़ी एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ बनी है। दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

एक्टर रितेश देशमुख भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अजय के बाद अब 'रेड 2' से रितेश की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें वे एक नेता के रूप में दिख रहे हैं। अजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “कानून का मोहताज नहीं, कानून का मालिक है दादा भाई।” बता दें रितेश को बॉलीवुड में करीब दो दशक हो चुके हैं। वे अब तक कई प्रकार के रोल निभा चुके हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख के बेटे रितेश की खास फैन फॉलोइंग है।

वे सोलो हीरो के रूप में ज्यादा हिट नहीं हुए लेकिन सपोर्टिंग रोल में उन्हें खूब पसंद किया जाता है। बता दें ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में 1 मई को रिलीज होगी। यह साल 2018 में आई फिल्म 'रेड' का सीक्वल है। इसमें 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह के घर पर पड़े IT विभाग की छापेमारी की सच्ची कहानी दिखाई गई थी।