रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड ध्वस्त—अब ‘छावा’ पर टिकी निगाहें

आदित्य धर के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचती जा रही है। रिलीज़ के बाद से ही यह फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुकी है और कमाई के मामले में लगातार नए कीर्तिमान बना रही है। बीते दो हफ्तों से सिनेमाघरों पर धुरंधर का एकछत्र राज देखने को मिल रहा है। देश ही नहीं, विदेशों में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब इसने सनी देओल की सुपरहिट गदर 2 का लाइफटाइम कलेक्शन भी पीछे छोड़ दिया है।

शुक्रवार को फिल्म की कमाई भले ही अब तक की सबसे कम रही हो, लेकिन इसके बावजूद आंकड़े चौंकाने वाले हैं। धुरंधर ने शुक्रवार को भारत में 22.50 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की, जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 35 करोड़ रुपये रहा। टिकट खिड़कियों पर फिल्म की मजबूत पकड़ अब भी बरकरार है। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, धुरंधर का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन तेजी से 800 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है।

देश-विदेश में शानदार कारोबार

रणवीर सिंह की धुरंधर ने भारत में सिर्फ 15 दिनों के भीतर 483 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और उम्मीद की जा रही है कि आज ही यह फिल्म 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी। वहीं, अगर वर्ल्डवाइड आंकड़ों की बात करें तो हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म अब तक 745 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। शनिवार की कमाई जुड़ते ही इसके 800 करोड़ का आंकड़ा पार करने की पूरी संभावना है।

‘गदर 2’ को छोड़ा पीछे


धुरंधर अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की टॉप-10 लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। फिल्म ने सनी देओल की गदर 2 का 691.08 करोड़ रुपये का लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब इसकी निगाहें आमिर खान की पीके (792 करोड़) और विक्की कौशल की छावा (807 करोड़) पर टिकी हुई हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर फिल्म की यही रफ्तार बनी रही, तो शाहरुख खान की पठान (1050 करोड़) का रिकॉर्ड भी खतरे में पड़ सकता है।

धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और सारा अर्जुन जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म के पहले पार्ट की जबरदस्त सफलता के बाद अब दर्शकों को इसके अगले भाग का बेसब्री से इंतजार है।