मशहूर यूट्यूबर्स रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी सोमवार को महाराष्ट्र के नवी मुंबई साइबर सेल पहुंचे, जहां उनके बयान दर्ज किए गए। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस पहले ही रणवीर को 24 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुला चुकी थी।
क्या है पूरा मामला?इंडियाज गॉट लैटेंट शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। इससे पहले भी अधिकारियों ने रणवीर को पेश होने के लिए समन भेजा था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे।
आशीष चंचलानी का पहले भी दर्ज हुआ बयानइस विवाद में आशीष चंचलानी का बयान पहले ही 11 फरवरी को खार पुलिस द्वारा दर्ज किया जा चुका है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने शो से जुड़े कई यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शो में शामिल 30 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है।
शो ऑर्गनाइजर समय रैना भारत से बाहरइंडियाज गॉट लैटेंट शो के आयोजक समय रैना फिलहाल देश से बाहर हैं। पुलिस उनसे संपर्क में है और उनके पास ही शो का अनकट वीडियो मौजूद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस उनके भारत लौटने पर पूरी वीडियो जब्त करेगी। इस शो की रिकॉर्डिंग 14 नवंबर को हुई थी और महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब से इसे हटाने की मांग की है।