
कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के बाद माफी मांगी गई है। रणवीर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर शो के मेकर्स से अनुरोध किया कि उस वीडियो के विवादास्पद हिस्से को हटा दिया जाए, जिसमें उन्होंने पेरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
रणवीर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, मुझे वो नहीं कहना चाहिए था जो मैंने इंडियाज गॉट टैलेंट पर कहा था। मुझे खेद है। मेरा कमेंट न केवल गलत था, बल्कि यह हास्यपूर्ण भी नहीं था। कॉमेडी मेरी क्वालिटी नहीं है, और मैं सिर्फ सॉरी कहने के लिए यहां हूं। जाहिर तौर पर, मैंने इसे इस तरह से इस्तेमाल नहीं करना चाहा।
'मैं यहां सिर्फ माफी के लिए आया हूं'
रणवीर ने आगे कहा, जो भी हुआ उसके पीछे मैं कोई सफाई या स्पष्टीकरण नहीं देना चाहता। मैं यहां सिर्फ माफी मांगने के लिए हूं। मुझसे पर्सनली एक गलती हुई है। यह मेरी तरफ से सही नहीं था। पॉडकास्ट सभी उम्र के लोग देखते हैं, और मैं वह शख्स नहीं बनना चाहता जो जिम्मेदारी को हल्के में लेता है। परिवार वह चीज है जिसका मैं कभी अनादर नहीं करूंगा।
मेकर्स से रणवीर ने की ये रिक्वेस्ट रणवीर ने न केवल माफी मांगी, बल्कि भविष्य में ऐसी कोई गलती न करने का भी वादा किया। उन्होंने कहा, मैं वादा करता हूं कि मैं बेहतर बनूंगा। मैंने वीडियो के मेकर्स से रिक्वेस्ट की है कि वे वीडियो से असंवेदनशील हिस्सों को हटा दें। अंत में, मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि मुझे अफसोस है। मुझे उम्मीद है कि आप मुझे एक इंसान के रूप में समझकर माफ कर सकेंगे।
रणवीर अलाहबादिया विवाद क्या है?रणवीर अलाहबादिया ने कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने पेरेंट्स से जुड़े एक असंवेदनशील सवाल पूछा। उन्होंने कहा, क्या आप अपने पेरेंट्स को जिंदगीभर हर दिन यौन संबंध बनाते हुए देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे? इस बयान को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया।
इस मामले में रणवीर अलाहबादिया के अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई है।
मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि, फिलहाल FIR दर्ज नहीं की गई है। डीसीपी जोन 9, दीक्षित गेडाम ने पुष्टि की कि जांच प्रक्रिया चल रही है।