रणवीर इलाहाबादिया के द्वारा समय रैना के डार्क कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में दिया गया विवादित बयान चर्चा का विषय बन गया है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, और कई शिकायतें भी आ चुकी हैं। इसके बावजूद रणवीर ने अपने बयान के लिए माफी मांगी, लेकिन उनका माफीनामा किसी को भी संतुष्ट नहीं कर पाया है। इसी बीच, ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने रणवीर का समर्थन करते हुए उन्हें माफ करने की अपील की है।
रणवीर ने हाल ही में रियलिटी शो में पैरेंट्स को लेकर एक विवादास्पद जोक मारा था। उनका यह जोक उन पर ही भारी पड़ गया और अब कई नेता और अभिनेता यूट्यूब पर रणवीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, राखी सावंत ने रणवीर का बचाव करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें माफ कर दिया जाए।
राखी सावंत का समर्थन:राखी ने रणवीर के माफी मांगने वाले पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, “इट्स ओके, कभी-कभी हो जाता है, उसे माफ कर दो यार। मुझे पता है कि उन्होंने गलती की है, लेकिन उसे माफ कर दो।” दिलचस्प बात यह है कि राखी सावंत भी 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के पिछले एक एपिसोड में नजर आई थीं।
इस विवाद के बीच, आशीष चंचलानी, समय रैना, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की जा चुकी है। एफआईआर में उन पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत शो में अश्लील और स्पष्ट सेक्सुअल कंटेंट को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है।
विवादित सवाल के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी:रणवीर इलाहाबादिया अपने शो के जरिए युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं और उनके वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। लेकिन हाल ही में एक विवादित सवाल के बाद उनकी लोकप्रियता सवालों के घेरे में आ गई है। यह सवाल इतना संवेदनशील था कि अब यह पूछा जा रहा है कि आखिर रणवीर अपने युवा दर्शकों को क्या संदेश देना चाहते हैं?
इस विवाद के बाद रणवीर ने सभी से माफी मांगते हुए कहा कि वह अपनी बातों के लिए सफाई नहीं देना चाहते, बल्कि अपनी ऑडियंस से सिर्फ माफी मांगना चाहते हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि उनका उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं था। वहीं, इस विवाद के बढ़ने के बाद, शो के उस खास एपिसोड को समय रैना के साथ प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है।