इस गाने पर झूमे रणवीर-आलिया, विक्की-कैटरीना की शादी में मोबाइल बैन! सामंथा ने चैतन्य को नहीं किया विश

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इन दिनों दिल्ली में अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग में बिजी हैं। पिछले दिनों आलिया ने अपनी दोस्त अनुष्का रंजन की शादी अटैंड करने के लिए ब्रेक लिया था। अब वे शूट पर लौट आई हैं। इस बीच बुधवार रात आलिया और रणवीर को गुरुग्राम के एक कॉन्सर्ट में डांस करते देखा गया। डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, गुरुग्राम में एक कॉन्सर्ट चल रहा था जहां पहुंचे रणवीर और आलिया को देखकर फैंस दीवाने हो गए। उस कॉन्सर्ट के मेन अट्रेक्शन रैपर, सिंगर और सॉन्ग राइटर एपी ढिल्लन थे।

रणवीर-आलिया उन्हीं के प्रोग्राम के लिए पहुंचे थे। जब एपी ढिल्लन ने अपना गाना ‘ब्राउन मुंडे’ गाया तब रणवीर और आलिया खुद को नाचने से नहीं रोक पाए। पिंकविला के ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में स्टार जोड़ी गाने पर थिरकती दिखी। उनके आस-पास हजारों लोग जमा है, जो इस कॉन्सर्ट का लुत्फ उठाने आए थे। कुछ दिनों पहले रणवीर-आलिया फिल्ममेकर करण जौहर के साथ दिल्ली की सड़कों पर दिखाई दिए थे।


विक्की-कैटरीना की शादी में मेहमान नहीं ला सकेंगे मोबाइल

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की चर्चा हर ओर है। फैंस इस शादी से जुड़ी हर अपडेट जानने को बेकरार रहते हैं। बताया जा रहा है कि 7 से 12 दिसंबर के बीच शादी समारोह होगा। अब खबर आ रही है कि विक्की और कैटरीना की वेडिंग सेरेमनी में मेहमानों को मोबाइल लाने की अनुमति नहीं होगी और सभी को ये नियम फॉलो करना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में कोई भी गेस्ट अपने साथ मोबाइल लेकर नहीं आ सकता। इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी को इस संबंध में आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही वहां मौजूद हर मेहमान पर सिक्योरिटी टीम की नजर रहेगी। बताया जा रहा है कि ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि सोशल मीडिया पर शादी की कोई भी फोटो या वीडियो लीक न हो पाए।

एक स्पेशल टीम शादी में प्राईवेसी का पूरा ध्यान रखेगी। हालांकि शादी के दिन अब बहुत कम रह गए हैं, फिर भी अभी तक विक्की या कैटरीना के परिवार की तरफ से किसी भी तरह का बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई सेलेब्स की वेडिंग सेरेमनी में मोबाइल बैन का नियम देखने को मिला था। प्रियंका चोपड़ा व निक जोनस की रॉयल वेडिंग सेरेमनी में किसी मेहमान को मोबाइल लाने की अनुमति नहीं मिली थी। इनके अलावा रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की शादी में भी इसी नियम को लागू किया गया था।


2 अक्टूबर को अलग हो गए थे नागा चैतन्य और सामंथा प्रभु

कुछ समय पहले साउथ इंडियन स्टार नागा चैतन्य और सामंथा प्रभु का तलाक हो गया था। दोनों के तलाक की खबरें लंबे समय से चर्चा में थीं और पिछले महीने दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। मंगलवार (23 नवंबर) को चैतन्य ने 35वां जन्मदिन मनाया। उन्हें फैंस, सेलेब्स और दोस्तों से सोशल मीडिया पर खूब बधाई और शुभकामनाएं मिलीं, लेकिन सामंथा ने उन्हें विश नहीं किया। अब यूजर्स ने इस बात के लिए सामंथा से नाराजगी जताई है। यूजर्स का कहना है कि रास्ते अलग होते ही सामंथा का दिल बिल्कुल बदल गया है और अब वे दिखा रही हैं कि चैतन्य से बिल्कुल भी संबंध नहीं रखना चाहती हैं।

सामंथा का बचाव करने वाले फैंस ने यह तर्क दिया कि हो सकता है कि उन्होंने चैतन्य को सोशल मीडिया के बजाय निजी तौर पर बधाई दी हो। सामंथा अपनी भावनाएं सार्वजनिक नहीं करना चाहती हो। चैतन्य और सामंथा ने 2 अक्टूबर को अलग होने की घोषणा की थी। सामंथा ने अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' के माध्यम से हिंदीभाषी क्षेत्रों के दर्शकों में गहरी छाप छोड़ी है। वे जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू कर सकती हैं।