बदले-बदले नजर आए रानू मंडल के तेवर, फैन के छूने पर बोलीं- मुझे छुओ मत, मैं सेलेब्रिटी बन गई, वीडियो वायरल

पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर गुजर बसर करने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) आज किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं। उन्होंने हिमेश रेशमिया के साथ गाना गाकर बॉलीवुड डेब्यू भी कर लिया है। उनके कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है वही इस बीच रानू मंडल एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसकों देखने के बाद लोग चौक गए है। इस वीडियो में रानू मंडल फैन पर नाराज होते नजर आ रही हैं। जो वाकई चौंकाने वाला है। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल सुपरमार्केट में शॉपिंग करने पहुंचीं। इस दौरान जब एक फैन ने उन्हें छूआ और सेल्फी लेने के लिए बोला तो रानू मंडल भड़क गईं। रानू मंडल (Ranu Mondal) फैन पर उन्हें टच करने के लिए बरस पड़ी। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह रानू मंडल फैन पर नाराज हो रही हैं।

रानू मंडल (Ranu Mondal) के इस वीडियो को इंडिया हिस्ट्री लाइव ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुझे टच मत करो, अब मैं सेलेब्रिटी बन गई हूं।' इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में रानू मंडल के व्यवहार को देख हर कोई हैरान है और फैन्स इस पर कड़ी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि स्टार बनने के बाद रानू मंडल के तेवर बदल गए हैं। लोग रानू के सलाह दे रहे हैं कि सफलता पर कभी घमंड नहीं करना चाहिए वरना नीचे आने में वक्त नहीं लगता। हालांकि कुछ लोग रानू को छूने वाली महिला को भी गलत कह रहे हैं। मगर अधिकतर लोगों की प्रतिक्रिया रानू के खिलाफ ही है। हालांकि वीड‍ियो देखकर ये साफ नहीं कहा जा सकता है कि रानू मंडल को किस बात पर गुस्सा आया।

बता दें कि रानू मंडल (Ranu Mondal Video) अपने एक वीडियो के जरिए ही रातों-रात सुपरस्टार बनी थीं। उनका यह वीडियो राणाघाट रेलवे स्टेशन का था, जिसमें वह लता मंगेशकर का सॉन्ग 'एक प्यार का नगमा है' गाती दिखाई दे रही थीं। रानू मंडल (Ranu Mondal) की आवाज से प्रभावित होकर ही हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में गाना गाने का ऑफर दिया था। खास बात तो यह है रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ एक नहीं, बल्कि तीन-तीन गाने गाए हैं, जिसमें तेरी मेरी कहानी, आदत और आशिकी में तेरी शामिल है।