दिग्गज एक्टर रंजीत अब भले ही बॉलीवुड में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन लोग आज भी उनकी एक्टिंग को दिलों में बसाकर रखे हुए हैं। फिल्मों में उनकी खलनायकी का अंदाज उन्हें सबसे अलग बनाता था। रंजीत (82) 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। वे मुख्य रूप से विलेन का किरदार निभाते ही दिखे। उनकी एक्टिंग में इतना दम था कि उनके द्वारा निभाए गए किरदार से लोग नफरत करते थे।
हाल ही उन्होंने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ओटीटी कंटेंट के बारे में बात की। साथ ही बॉलीवुड में आए बदलाव पर भी अपने विचार व्यक्त किए। रंजीत ने कहा कि जब हम फिल्मों के लिए शूटिंग कर रहे होते थे तब हमें अपने डायलॉग के साथ सेट पर आना होता था। उन दिनों विलेन के लिए डायलॉग लिखने का रिवाज नहीं था। मैं अपने डायलॉग सीन के हिसाब से तुरंत सोच लेता था और उन्हें ही बोल देता था। मेरे जितने भी डायलॉग मशहूर हुए हैं उन्हें मैंने ही लिखा है। तब सिर्फ हीरो के लिए डायलॉग लिखे जाते थे।
रंजीत ने बड़े पर्दे पर महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले कई रोल किए, लेकिन असल जिंदगी में वे इससे काफी अलग हैं। रंजीत ने कहा कि मैं कोरोना महामारी में केवल दो या तीन वेब शो देख पाया। जिनमें से एक सीरीज भारतीय थी और दूसरा ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय शो था। उसके बाद मैंने ओटीटी शो देखना बंद कर दिया। मुझे ओटीटी के कंटेट अश्लीलता और अभद्रता से भरे हुए लगते हैं। इन सीरीज की भाषा भी काफी अभद्र होती है। आप अपने परिवार और स्टाफ के सामने बैठकर ओटीटी के कार्यक्रम नहीं देख सकते।
राज कपूर ने ‘मेरा नाम जोकर’ फिल्म की हीरोइन को गोद में बैठाकर सीन समझाया : रंजीतरंजीत ने इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के सबसे बडे शोमैन राज कूपर को लेकर ऐसी बात बताई जो किसी ने नहीं सुनी होगी। रंजीत ने कहा कि जब मैंने पहली बार आरके स्टूडियो में एंट्री की, तो मैंने राज कपूर की फिल्मों में अभिनय करने वाली सभी एक्ट्रेसेस के लाइफ-साइज कट-आउट देखे। जैसे ही वहां राज कपूर आए तो उन्होंने कहा, 'माफ करें रोनी जी!' वे बेहद गुड लुकिंग थे। उनका रंग गोरा था और गाल लाल थे। उनकी आंखें हल्की थीं।
उन्होंने मुझे ‘मेरा नाम जोकर’ फिल्म का एल्बम दिखाया और बताया कि उन्होंने फिल्म की हीरोइन को गोद में बिठाकर सीन समझाया। ऐसा करते समय वे फ्लर्ट नहीं करते थे। जब वे अभिनेत्री को गोद में बैठने के लिए कहते थे तो उसे 'पुतर' कहकर बुलाते थे। गौरतलब है कि ‘मेरा नाम जोकर’ फिल्म 1970 में रिलीज हुई थी। इसमें राज कपूर, ऋषि कपूर, पद्मिनी, सिमी गरेवाल, मनोज कुमार, केन्सिया रयाबिंकिना और धर्मेंद्र ने अहम रोल प्ले किए थे। इस फिल्म को राज कपूर ने ही डायरेक्ट किया था। रणजीत की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो उन्होंने अलोका बेदी से शादी की। उनके एक बेटा व एक बेटी हैं।