एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (46) ने साल 1996 में ‘राजा की आएगी बारात’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी। हालांकि यह फिल्म नहीं चली लेकिन रानी ने बाद में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। रानी को चाहने वालों की आज भी कोई कमी नहीं है। उनकी पिछली फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' साल 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की, लेकिन इसमें रानी की उम्दा अदाकारी ने सबका दिल जीत लिया। समीक्षकों ने भी उनकी काफी तारीफ की। फैंस अब रानी की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
अब उनके लिए एक खुशखबरी है। रानी की फिल्म 'मर्दानी 3' का आधिकारिक ऐलान हो गया है। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। रानी एक बार फिर पुलिस की वर्दी में धाक जमाने को तैयार हैं। अभिराज मीनावाला इस फिल्म के डायरेक्टर होंगे, जबकि रानी के पति आदित्य चोपड़ा फिल्म के निर्माता हैं। 'मर्दानी 3' साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आज शुक्रवार (13 दिसंबर) को ‘मर्दानी 2’ की रिलीज एनिवर्सरी पर यशराज फिल्म्स (YRF) ने ‘मर्दानी 3’ की घोषणा की।
रानी ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम अप्रैल 2025 से ‘मर्दानी 3’ की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। पुलिस की वर्दी पहनना और एक ऐसा किरदार निभाना जो मुझे केवल प्यार ही देता है, हमेशा खास होता है। मुझे गर्व है कि मैं इस साहसी पुलिस अफसर की भूमिका को दोबारा निभाने जा रही हूं। यह फिल्म उन सभी गुमनाम बहादुर पुलिस अफसरों को समर्पित है, जो हर दिन हमारी सुरक्षा के लिए निस्वार्थ रूप से काम करते हैं। इसका रोमांच पिछले दोनों भाग से कई गुना ज्यादा होगा। बता दें 'मर्दानी' साल 2014 और इसका दूसरा भाग 2019 में रिलीज हुआ था। फिल्म में रानी ने पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय का रोल निभाया था। इसके डायरेक्टर प्रदीप सरकार थे।
श्रद्धा कपूर ने पोस्ट शेयर कर राहुल मोदी से ब्रेकअप की अटकलों पर लगाया विराममशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (37) अपनी फिल्मों के साथ निजी जिंदगी को लेकर भी खबरों मंन रहती हैं। अब एक बार फिर वह अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में हैं। श्रद्धा ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ रिश्ते की पुष्टि की और सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी डेट नाइट की तस्वीर शेयर की। फोटो में श्रद्धा और राहुल को वड़ा पाव खाते हुए देखा जा सकता है। श्रद्धा ने इस पल को खास तरीके से पेश किया, जिससे उनके फैंस खुश हो रहे हैं।
बता दें श्रद्धा ने कई बार अपनी सोशल मीडिया पोस्ट और इंटरव्यू में वडा पाव के लिए अपने लगाव का इजहार किया है। अब श्रद्धा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है। इसमें वह और राहुल अपनी कार में वडा पाव का लुत्फ उठा रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक मजेदार टिप्पणी भी की, जिसमें लिखा था, “मैं हमेशा आपको वडा पाव खाने के लिए धमकाती रहूंगी।” इसे श्रद्धा ने राहुल को टैग किया।
श्रद्धा ने किशोर कुमार के क्लासिक गाने ‘ये वादा रहा’ के साथ पोस्ट को शेयर किया है। कुछ महीने पहले श्रद्धा और राहुल के रिश्ते को लेकर अफवाहें थीं कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और वे एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। अब श्रद्धा ने बता दिया है कि वह और राहुल अब भी एक-दूसरे के साथ हैं। उल्लेखनीय है कि श्रद्धा की इस साल 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी।