'ब्रह्मास्त्र' की वजह से PVR के डूबे 800 करोड़ रुपए, जानें क्या है सच्चाई?

पिछले 10 साल से बन रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। देशभर के सिनेमाघरों में हिंदी भाषा समेत तमिल, तेलुगू, मलायम और कन्नड़ भाषा में अलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बिग बजट को रिलीज किया गया। फिल्म के कलेक्शन की चर्चा हर ओर हो रही है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में सभी भाषाओं में 122.58 करोड़ का बिजनेस किया है। पहले दिन फिल्म ने भारत में 37 करोड़ के साथ बंपर ओपनिंग की थी। फिर रणबीर-आलिया की मूवी ने दूसरे दिन 42 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म के तीसरे दिन सभी भाषाओं में 44.80 करोड़ का बिजनेस करने का अनुमान है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म के फ्लॉप होने की भी बात कही जा रही है। कई पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि फिल्म के फ्लॉप होने से पीवीआर (PVR) और बाकी इन्वेस्टर्स को 800 करोड़ तक का भारी नुकसान हुआ है। हाल में पीवीआर के सीओ कमल ज्ञानचंदानी ने इस बारे में सच्चाई बताई है।

दरअसल, उन्होंने कुछ ट्वीट्स किए हैं, जिसमें उन्होंने फिल्म से होने वाले घाटे या प्रॉफिट के बारे में बताया है। कमल का कहना है कि ब्रह्मास्त्र फिल्म के बारे में निगेटिव खबरें मीडिया में देखकर मैं हैरान हूं। ये नासमझी से लिखी गई है या जानबूझकर नफरत फैलाने के लिए?'।

कमल ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'केवल इसके लिए हम जरूरी तथ्यों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। मैं अब इस बात को कन्फर्म कर सकता हूं कि पीवीआर ने पहले ही दिन 'ब्रह्मास्त्र' से बॉक्स ऑफिस पर 8.18 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है'।