दूसरे दिन अक्षय कुमार ने अजय देवगन को चटाई धूल, जानें राम सेतु और थैंक गॉड ने कितनी की कमाई

अक्षय ने अपनी फिल्म राम सेतु से दिवाली पर बड़ा धमाका कर दिया है। 25 अक्टूबर को रिलीज हुई राम सेतु ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग दी। दर्शकों से मिले मिक्स्ड रिस्पॉन्स के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर पाई। फिल्म ने पहले दिन 15.25 करोड़ की कमाई के साथ अपनी ओपनिंग से धमाका कर दिया। हालाकि, पहले दिन की कमाई से लग रहा था कि दूसरा दिन भी फिल्म के लिए अच्छा ही जाने वाला है लेकिन ऐसा नहीं हुआ फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म ने दूसरे दिन 10.60 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने 2 दिन में 25.85 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है। फिलहाल फिल्म को फेस्टिव सीजन का भरपूर फायदा मिल रहा है। राम सेतु हिट होगी या फ्लॉप ये छुट्टियां खत्म होने के बाद आने वाले दिनों में पता चलेगा।

थैंक गॉड को राम सेतु ने पछाड़ा

अक्षय कुमार की राम सेतु के साथ अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थैंक गॉड भी रिलीज हुई थी। लेकिन कमाई के मामले में थैंक गॉड राम सेतु से काफी पीछे है। थैंक गॉड ने पहले दिन 8.10 करोड़ रुपये ही कमाए की वहीं, दूसरे दिन सिर्फ 6 करोड़ की कमाई की है, जबकि राम सेतु का दूसरे दिन का कलेक्शन करीब 10.60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

राम सेतु को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है। राम सेतु में अक्षय कुमार एक पुरातत्व विशेषज्ञ बने हैं। अक्षय कुमार की एक्टिंग और लुक की भी फैंस तारीफें कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर थैंक गॉड एक फैंटसी ड्रामा फिल्म है, जिसे इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त के रोल में नजर आए हैं।