टीवी के लोकप्रिय कलाकारों में शामिल राम कपूर ने शो बड़े अच्छे लगते हैं से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। इस शो में राम कपूर ने साक्षी तंवर के साथ एक इंटीमेट सीन शूट किया, जो उस समय छोटे पर्दे पर काफी चर्चा का विषय बन गया। उस दौर में टीवी पर ऐसा सीन करना बहुत ही बड़ा और विवादास्पद कदम माना जाता था। लेकिन क्या हुआ जब राम ने यह अपनी पत्नी गौतमी कपूर को बताया, आइए जानते हैं।
गौतमी कपूर की प्रतिक्रियाहाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में गौतमी कपूर ने इस सीन पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की। उन्होंने कहा, रात के ढाई बजे मुझे राम का कॉल आया। उस समय मैं अपने छोटे बच्चे को ब्रेस्टफीड करवा रही थी। जब मुझे फोन पर बताया गया कि शूटिंग के दौरान ऐसा सीन हुआ, तो मेरा पहला रिएक्शन बहुत ही अजीब था। मैंने सबसे पहले फोन काट दिया और सोचा, 'क्या हो गया?'—और उस समय मैं इसके बारे में ज्यादा सोच भी नहीं पाई।
टीवी सेट की असली तस्वीरगौतमी ने बताया कि जैसे-जैसे समय बीता, उन्हें एहसास हुआ कि ये केवल एक्टर्स का काम है। उन्हें याद आया कि टीवी सेट अक्सर बहुत अस्त-व्यस्त और व्यस्त होता है, रोमांटिक सीन के लिए कोई रोमांटिक माहौल नहीं होता। उन्होंने सोचा कि अपने पति को इस मामले में परेशान करना उचित नहीं होगा।
राम कपूर की मेहनत और गौतमी की समझदारीराम कपूर उस समय लगातार शूटिंग में व्यस्त रहते थे और कई बार 48 घंटे तक लगातार काम करते थे। गौतमी ने बताया कि फोन कट करने के बाद भी वह राम की मेहनत और उनकी परेशानी के बारे में सोचती रहीं। राम ने खुद बाद में शूटिंग खत्म होने के बाद गौतमी को इस सीन के बारे में बताया।
घर लौटने पर गौतमी का रिएक्शनजब राम शूटिंग से घर लौटे, तो गौतमी ने उन्हें सिर्फ गले लगाया और इस बारे में किसी भी तरह की शिकायत नहीं की। राम कपूर ने एक इंटरव्यू में यह भी साझा किया कि इस सीन को एकता कपूर ने लिखा था और उनकी कुछ आपत्तियों के बावजूद इसे शूट किया गया।