कपड़े उतारकर विरोध करने वाली तेलुगू एक्ट्रेस पर राम गोपाल वर्मा का ट्वीट, फैंस बोले-बढ़िया है

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर इन दिनों सुर्खियों में छाई एक्ट्रेस श्री रेड्डी को लेकर बॉलीवुड फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने बड़ी बात कही है। फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि श्री रेड्डी एक राष्ट्रीय सेलेब्रिटी बन गई हैं। राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया है, "श्री रेड्डी नेशनल सेलेब्रिटी बन गई है..। मुंबई में लोग पवन कल्याण (साउथ के सुपरस्टार) तक को नहीं जानते लेकिन वो भी श्री रेड्डी के बारे में बात कर रहे हैं।" हालांकि श्री रेड्डी ने राम गोपाल के इस ट्वीट का जवाब आभार जताते इमोजी से किया है। वहीं राम गोपाल के हजारों फैंस ने उनके इस ट्वीट को लाइक और रिट्वीट किया है।

बता दे, श्री रेड्डी ने यह भी दावा किया कि उन्हे मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (एमएए) की सदस्यता भी नहीं दी गई। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने अभिनेत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 के तहत एक मामला दर्ज किया है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।' श्री रेड्डी ने बंजारा हिल्स स्थित फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स के ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन के दौरान टॉपलेस हो गई थीं। श्री रेड्डी ने आरोप लगाया कि कई प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने उनका यौन उत्पीड़न किया।