2 News : पति जैकी भगनानी के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचीं रकुलप्रीत सिंह, जुनैद की ‘महाराज’ का फर्स्ट लुक आया सामने

लंबे समय की डेटिंग के बाद एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने एक्टर व फिल्ममेकर जैकी भगनानी के साथ जिंदगी की नई पारी शुरू कर दी है। रकुल और जैकी ने 21 फरवरी को गोवा में शादी की। रकुल शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं, जिन पर लोगों ने जीभर के प्यार लुटाया। अब रकुल अपने पति जैकी, मम्मी कुलविंद सिंह और पापा राजेंद्र सिंह के साथ अमृतसर पहुंचीं। वहां उन्होंने सभी के साथ सिखों के धार्मिक स्थल स्वर्ण मंदिर (हरमंदिर साहिब) में मत्था टेका।

रकुल ने इस दौरान की खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। रकुल येलो कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने लुक को लाइट मेकअप और पिंक चूड़े से कंप्लीट किया। रकुल ने सिर को दुपट्टे से कवर किया। जैकी रेड कुर्ता और व्हाइट पजामे में जंच रहे हैं। जैकी सिर पर रुमाल बांधे दिखे। पहली फोटो में रकुल, संग के साथ नजर आ रही हैं। दोनों गुरुद्वारे के सामने खड़े हैं। दूसरी तस्वीर में रकुल मम्मी, पापा और जैकी के साथ हैं। बता दें कि रकुल व जैकी ने सिख और सिंधी रीति-रिवाज से शादी की है।

रकुलप्रीत के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने साउथ फिल्मों से अपना करिअर शुरू किया था। वह ‘दे दे प्यार दे’, ‘यारियां’ और ‘डॉक्टर जी’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘अयलान’ है। दूसरी ओर जैकी की पहली फिल्म बतौर एक्टर 'कल किसने देखा' (2009) थी। उन्हें 'फालतू' और 'यंगिस्तान' जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। प्रोड्यूसर के रूप में उनकी आगामी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ है।

आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी करने जा रहे हैं बॉलीवुड में एंट्री

सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं। पिछले दिनों जुनैद को उनकी बहन आयरा खान की शादी में देखा गया था। इसके बाद फैंस में उन्हें लेकर दीवानगी और बढ़ गई। बता दें कि जुनैद नेटफ्लिक्स फिल्म 'महाराज' से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

नेटफ्लिक्स ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें 'महाराज' के साथ-साथ 'विजय 69' और 'मंडला मर्डर्स' फिल्म की झलक भी दिखाई गई है। इस वीडियो ने 'विजय 69' और 'मंडला मर्डर्स' फिल्मों में पात्रों के चेहरों का खुलासा किया, लेकिन 'महाराज' में जुनैद का लुक एक रहस्य बना हुआ है। 'महाराज' में जुनैद के साथ जयदीप अहलावत, शरवरी वाघ और शालिनी पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 1862 के महाराज लिबेल केस से प्रेरित है।

यह एक धार्मिक नेता के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने अपनी महिला अनुयायियों के साथ अनुचित संबंधों का आरोप लगाने के लिए एक अखबार पर मुकदमा दायर किया था। जुनैद ने कथित तौर पर पत्रकार का रोल किया है। उल्लेखनीय है कि आमिर, जुनैद की दूसरी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा करेंगे। हाल ही में बीटीएस तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हुई थीं, जिसमें साई पल्लवी और जुनैद को जापान के साप्पोरो स्नो फेस्टिवल की सुंदर पृष्ठभूमि में एक साथ शूटिंग करते हुए दिखाया गया है।