2 News : ‘रामायण’ में ‘शूपर्णखा’ के रोल के लिए इनसे चल रही है बातचीत, महेश-नम्रता की बेटी हुईं साइबर क्राइम की शिकार

फिल्ममेकर नितेश तिवारी की 'रामायण' पिछले कई दिनों से लाइमलाइट में है। इसके कलाकारों को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही है। रणबीर कपूर फिल्म में ‘राम’ की भूमिका निभाएंगे। अब खबर है कि रावण की बहन ‘शूर्पणखा’ के रोल के लिए भी बातचीत चल रही है। पिंकविला ने एक सूत्र के हवाले से कहा कि रकुल और नितेश के बीच पिछले कुछ समय से बातचीत चल रही है और उनकी ‘शूर्पणखा’ के लिए कास्टिंग हो चुकी है।

यह रामायण के सबसे महत्वपूर्ण पात्रों में से एक है, क्योंकि ‘शूर्पणखा’ ही वह है जो भगवान राम और रावण की प्रतिद्वंद्विता के लिए जिम्मेदार थी। रकुल इस 'रामायण' की दुनिया में कदम रखने के लिए उत्साहित हैं और कागजी कार्रवाई जल्द ही होगी। एक्ट्रेस रामायण की सदाबहार कहानी से जुड़ने को जीवन में एक बार मिलने वाले अवसर के रूप में मान रही हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म में ‘हनुमान’ की भूमिका निभाने के लिए सनी देओल को चुना गया है। 'रामायण : पार्ट वन' की शूटिंग मई से शुरू हो सकती है।

इसमें ‘हनुमान’ के रोल में सनी का कैरेक्टर गेस्ट रोल में होगा लेकिन दूसरे और तीसरे पार्ट में उनकी पूर्ण रूप से उपस्थिति होगी। इसमें ‘सीता’ की भूमिका के लिए कई दिनों से साउथ इंडियन एक्ट्रेस सई पल्लवी का नाम चल रहा था, लेकिन अब बताया जा रहा है कि जान्हवी कपूर ने उनकी जगह ले ली है। ‘केजीएफ’ स्टार यश फिल्म में ‘रावण’ के रूप में दिख सकते हैं। साउथ इंडियन एक्टर विजय सेतुपति से ‘विभीषण’ के रोल के लिए संपर्क किया गया है।

नम्रता ने पोस्ट शेयर कर बताया, बेटी सितारा का किसी ने बनाया फेक इंस्टाग्राम अकाउंट

इन दिनों सेलेब्स डीपफेक, मॉर्फिंग, स्पैमिंग जैसे कई तरह के साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं। अब साउथ इंडियन सुपरस्टार ‘गुंटूर कारम’ फेम महेश बाबू व एक्ट्रेस नम्रता शिरोढ़कर की 12 साल की बेटी सितारा घट्टमनेनी भी इसकी शिकार बन गई हैं। सितारा के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट चल रहा है।

नम्रता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि किसी ने गैरकानूनी तरीके से उनकी बेटी का फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है और उसके जरिए ये जालसाजी करने वाला शख्स लोगों को निवेश और ट्रेडिंग के लिंक शेयर कर रहा है। नम्रता ने बताया कि माधापुर पुलिस ने साइबर अपराध की एक घटना के बारे में चेतावनी जारी की है, जिसमें सितारा के फेक इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में बताया गया है। एक अनजान शख्स सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी से ये फेक अकाउंट चला रहा है, साथ ही बिना सोचे-समझे यूजर्स को व्यापार और इन्वेस्टमेंट के लिंक भेज रहा है।

इस संबंध में प्रशासन ने लोगों से जागरुक रहने की अपील की है। फैंस को यदि इस तरह की कोई भी घटना की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को दें और पेज रिपोर्ट करें। सितारा के इंस्टाग्राम पर करीब 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी कई तस्वीरें इस पेज पर पोस्ट हैं और वह काफी एक्टिव रहती हैं। सितारा का ये अकाउंट नम्रता ही मैनेज करती हैं।