Rakhi Sawant Mother Died: राखी सावंत ने शेयर किया मां के अंतिम पलों का वीडियो, देख टूटा लोगों का दिल

राखी सावंत की मां जया सावंत का शनिवार 28 जनवरी की रात अस्पताल में निधन हो गया। राखी की मां लंबे समय से बीमार थीं। ब्रेन ट्यूमर और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ते हुए राखी की मां जिंदगी की जंग हार गईं। मां की मौत से राखी सावंत को गहरा सदमा लगा है। वो बुरी तरह टूट गई हैं। राखी का रो-रोकर बुरा हाल है। राखी सावंत ने अस्पताल से अपनी मां के अंतिम पलों का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में राखी की मां अस्पताल के बेड पर लेटे हुए बड़ी मुश्किल से सांस लेते हुए नजर आ रही हैं। राखी अपनी मां के पास जमीन पर बैठे सिसक-सिसककर रो रही हैं। रोते हुए राखी ईश्वर से अपनी मां के लिए प्रार्थना कर रही हैं। लेकिन होनी को कौन रोक सकता है। राखी की तमाम दुआओं के बावजूद उनके सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया।

राखी ने मां के अंतिम पलों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'आज मेरी मां का हाथ सिर से उठ गया और मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं बचा। आई लव यू मां... आप के बिना कुछ नहीं रहा। अब कौन मेरी पुकार सुनेगा और कौन मुझे गले लगाएगा मां... अब मैं क्या करूं मां। कहां जाऊं।'

आपको बता दे, राखी सावंत बीते कुछ दिनों से अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर परेशान थीं। राखी लगातार अस्पताल भी मां का हाल जानने जाती रहीं। राखी सावंत की मां जया बीते दिनों से कैंसर को लेकर पीड़ित थीं। कुछ दिनों पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राखी ने भी मां का हाल जानते हुए कई वीडियो भी सामने आए थे। राखी सावंत की मां के निधन पर उनके फैन्स भी काफी दुखी हैं। राखी ने हाल ही में अपने फैन्स ने मां के स्वस्थ्य होने की दुआएं मांगने की भी बात कही थी।

राखी को रोता देख फैंस का दिल टूटा

राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राखी वीडियो में अपनी मां के शव को अस्पताल से घर लेकर जाते दिख रही हैं। राखी फूट-फूटकर रो रही हैं। वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें राखी साड़ी पहने अपनी मां के पार्थिव देह के साथ अस्पताल से बाहर निकल रही हैं। राखी को संभालना भी मुश्किल हो रहा है। राखी को इस तरह से सिसक-सिसककर रोता देखकर उनके फैंस का दिल भी टूट रहा है। फैंस राखी से हिम्मत और हौसला रखने को कह रहे हैं।

राखी की मां जया सावंत का अंतिम संस्कार नगरपालिका ईसाई कब्रिस्तान ओशिवारा अंधेरी पश्चिम में दोपहर 12 बजे होगा।