राकेश रोशन हुए 72 साल के, पत्नी ने इस अंदाज में किया विश, जानें एक्टर के बारे में कुछ खास बातें

एक्टर और फिल्ममेकर राकेश रोशन आज सोमवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 6 सितंबर 1949 को मुंबई में हुआ था। राकेश 72 साल के हो गए हैं। फैंस और साथी कलाकार उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। उनकी पत्नी पिंकी रोशन ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया है।

पिंकी ने उनके साथ की एक फोटो शेयर करते हुए प्यारा सा नोट लिखा है। पिंकी ने लिखा कि मेरे पार्टनर को लंबी उम्र और कई अन्य बातों के लिए हैप्पी बर्थडे। हमें हमेशा गाइड करते रहो, आपके साथ चलीं और बहुत कुछ सीखा, आपको गले लगाऊंगी...हमारी पूरी याक्षा के दौरान आपका हाथ थामे रखा, उन बड़े लोगों की दुआओं और प्यार के सहारे जो दुनिया को अलविदा कह चुके हैं और जहां कई भी हैं वहां से आपको विश कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार राकेश, पिंकी और उनकी बेटी सुनैना पिछले दिनों मुंबई से लोनावाला शिफ्ट हो गए थे। वे सिर्फ मीटिंग के लिए मुंबई आते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो राकेश कृष 4 मूवी पर काफी काम कर चुके हैं। कोविड-19 की विदाई के बाद राकेश इसकी शूटिंग कर चुके हैं।

ये है राकेश रोशन के गंजे होने की असल वजह

सुपरस्टार रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन सिर पर एक भी बाल नहीं रखते। इसके पीछे की वजह अधिकतर लोगों को पता नहीं है। दरअसल साल 1987 में राकेश की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म ‘खुदगर्ज’ रिलीज हुई थी। इसकी रिलीज से पहले राकेश ने तिरुपति बालाजी जाकर फिल्म की सफलता के लिए दुआ मांगी थी। उन्होंने कहा था कि मूवी अगर सफल रही तो वे तिरुपति आकर बाल दान कर देंगे। हालांकि फिल्म की सफलता के बाद वे यह बात भूल गए। बाद में दूसरी फिल्म ‘खून भरी मांग’ के रिलीज होने से पहले उन्होंने तिरुपति जाकर मुंडन करा लिया। साथ ही कसम खाई कि वे कभी भी सिर पर बाल नहीं रखेंगे। बाद में राकेश ने किशन कन्हैया, करण अर्जुन, कोई मिल गया, कृष, कृष 2, कोयला सहित कई सुपरहिट फिल्में बनाईं। ज्योतिष विज्ञान पर ज्यादा भरोसा होने से उनकी अधिकतर फिल्मों का नाम क से ही शुरू होता है।


राकेश ने 70-80 के दशक में किया कई फिल्मों में काम

राकेश रोशन ने 70-80 के दशक में कई फिल्मों में अभिनय किया। वे 84 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उनके करियर की शुरुआत साल 1970 की फिल्म 'कहानी घर घर की' से हुई थी। इसके बाद वे 'पराया धन', 'जख्मी', 'खानदान', 'हमारी बहू अल्का', 'महागुरू', 'खेल-खेल में', 'खट्टा मीठा', 'तीसरी आंख', 'खूबसूरत' जैसी फिल्मों में नजर आए। उन्होंने पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के किरदार किए और दर्शकों के दिलों को जीता। हालांकि वे ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग हीरो के रूप में ही नजर आए। साल 1980 में प्रोडक्शन हाउस खोला। इस प्रोडक्शन हाउस के तले उन्होंने 'फिल्मक्राफ्ट' और 'आपके दीवाने' बनाई। राकेश के 2019 में गले का कैंसर हो गया था।