अब कैसी है राजू श्रीवास्तव की तबीयत?, मैनेजर ने दिया हेल्थ अपडेट

स्टैंड-अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की 10 अगस्त को एक्सरसाइज करते हुए अचानक तबीयत बिगड़ी गई थी। जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर ने हार्ट अटैक की पुष्टि की और उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। तब से लेकर अभी तक उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। हालांकि अब उनकी हालत में सुधार देखने को मिल रहा है। राजू के मैनेजर नयन सोनी ने कॉमेडियन की तबीयत का अपडेट शेयर किया है और बताया कि वह उनकी स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो रहा है और बॉडी में मूवमेंट भी लगातार बढ़ रहा है, लेकिन होश में आने में अभी भी लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा।

मैनेजर नयन सोनी ने बताया कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है। पीटीआई की एक रिपोर्ट में नयन ने बताया कि राजू की हालत धीरे-धीरे बेहतर हो रही है और वह इलाज पर प्रतिक्रिया दे रहा है। राजू अब अपने शरीर के अंगों को थोड़ा सा हिला रहे है। वह अभी भी आईसीयू में वेंटिलेटर पर है।

उधर, राजू श्रीवास्तव के पीआरओ अजीत सक्सेना ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि अब राजू की सेहत में पहले से काफी सुधार है। हालांकि, वो आईसीयू (ICU) वार्ड में वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं। पीआरओ का कहना है कि 'राजू भाई वेंटिलेटर पर हैं और ऐसे में इनफेक्शन का ख़तरा बहुत ज़्यादा बना रहता है। कई ख़ास लोग आ जाते हैं जो कि बाहर से आते हैं और उन्हें मिलने से रोकने में कुछ दिक्कतें होती हैं। इन्फेक्शन के डर की वजह से ही डॉक्टरों ने मिलने जुलने पर मनाही की है।'

बता दें कि बीते दिन राजू श्रीवास्तव की हालत को लेकर उनके करीबी दोस्त और एक्टर शेखर सुमन ने ट्वीट किया था। उन्होंने बताया है कि कॉमेडियन की हालत स्थिर है। शेखर सुमन ने अपने ट्वीटर पर कॉमेडियन की हेल्थ अपडेट को लेकर लिखा- 'अच्छी खबर , राजू ने अपनी उंगलियां और कंधे मूव किए हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक ये एक अच्छा संकेत है। आपकी दुआ काम कर रही है…दुआ करते रहिए।'