2 News : ‘बेबी जॉन’ और वरुण को लेकर ऐसा बोले राजपाल, कैंसर का पता चलने पर ऐसी थी हिना की रिएक्शन

एक्टर वरुण धवन को फिल्म लाइन में एक दशक से ज्यादा हो चुका है। वे अब तक कई दमदार भूमिकाओं को अंजाम दे चुके हैं। पिछले साल क्रिसमस के मौके पर उनकी एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज हुई। फिल्म से ढेरों उम्मीदें थीं लेकिन यह फैंस को पसंद नहीं आई। इसका नतीजा यह निकला कि सिनेमाघर खाली रहे और इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत कम रहा। ऐसे में फिल्म फ्लॉप घोषित हो गई है। फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव की भी अहम भूमिका थी। अब राजपाल ने वरुण को लेकर बात की है।

बॉलीवुड बबल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान जब राजपाल से पूछा गया कि क्या ‘बेबी जॉन’ के फ्लॉप होने की वजह से वरुण डिप्रेशन में हैं तो उन्होंने साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं है। राजपाल ने कहा कि वरुण बहुत अच्छा लड़का है। बहुत मेहनती है। वो हमेशा अलग-अलग करने की कोशिश करता रहता है। उसकी कोशिश को सराहा जाना चाहिए क्योंकि रिस्क लेना बड़ी बात है। अगर ‘बेबी जॉन’ साउथ फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक नहीं होती तो ये मेरे 25 साल के करिअर की सबसे अच्छी कमाई करने वाली फिल्म होती।

लेकिन एक्टर थलापति विजय पहले ही फिल्म कर चुके थे और ऑडियंस वो फिल्म देख चुकी है। रीमेक होने की वजह से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रभावित हुआ। बता दें कि फिल्म में राजपाल ने कॉन्स्टेबल रामसेवक का रोल प्ले किया था। राजपाल इससे पहले कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित के साथ ‘भूल भूलैया 3’ में नजर आए थे। दूसरी ओर, वरुण अब ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, ‘भेड़िया 2’ और ‘बॉर्डर 2’ में अपनी चमक बिखेरते दिखेंगे।

‘इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर’ में पहुंचीं हिना खान

एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। पिछले साल उन्होंने खुलासा किया था कि वे ब्रेस्ट कैंसर की थर्ड स्टेज पर हैं। हिना तबसे ही खबरों में बनी हुई हैं। वह अपने फैंस को सोशल मीडिया पर लगातार हेल्थ अपडेट देती रहती हैं। हिना पूरी जिंदादिली और बहादुरी के साथ इस जानलेवा बीमारी से लड़ रही हैं। हिना कभी फैशन इवेंट तो कभी सैर-सपाटा करती नजर आती हैं। पिछले दिनों हिना ने ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर सलमान खान और कंटेस्टेंट के साथ अपना अनुभव शेयर किया था।

अब हिना हाल ही में एक और रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेस सुपर डांसर’ में पहुंचीं। वहां उन्होंने बताया कि पहली बार कैंसर का पता चलने पर उनकी क्या रिएक्शन थी। शो के प्रोमो में उनकी झलक सामने आई है। शो की जज कोरियोग्राफर गीता जब हिना से पूछती हैं कि आपकी स्टोरी बहुत इंस्पायर करती है लेकिन कोई तो मोमेंट होगा जहां पर आपको लगा कि मुझे इस तरह से अपनी बीमारी ठीक करनी है। इस पर हिना ने कहा कि जिस रात मुझे पता चला, मेरे पार्टनर घर आए।

मेरे डॉक्टर ने बताया कि ये दिक्कत है। रिपोर्ट पॉजिटिव है। मुझे याद है कि 10 मिनट पहले मैंने अपने भाई से कहा था कि पता नहीं आज मुझे फालूदा खाने का मन कर रहा है। तो कहीं न कहीं मुझे क्लिक हुआ कि घर में मीठा आया है, अच्छा ही होगा हिना। इसे पॉजिटिवली लो। तो मैंने उन्हें कहा लेकर आओ। बता दें हिना जल्द ही थ्रिलर शो ‘गृह लक्ष्मी’ में नजर आने वाली हैं।