राजकुमार राव को काफी प्रतिभावान अभिनेता माना जाता है। साधारण चेहरा-मोहरा होने के बावजूद राजकुमार लंबे समय से अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। वे हर किरदार में फिट नजर आते हैं। अब राजकुमार अपने चाहने वालों के लिए एक और फिल्म ‘श्रीकांत’ की सौगात ला रहे हैं। इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। इसमें राजकुमार इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोल्ला की भूमिका निभाते दिखेंगे। अब सोमवार (22 अप्रैल) को मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना 'पापा कहते हैं' रिलीज कर दिया।
यह गाना ‘श्रीकांत’ के जन्म से लेकर एक सफल उद्यमी बनने तक के संघर्ष की झलक दिखाता है। गाने में राजकुमार के साथ शरद केलकर, अलाया एफ और ज्योतिका भी नजर आए। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। बता दें कि उदित नारायण की आवाज वाला ओरिजिनल सॉन्ग 'पापा कहते हैं' 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में दिखाया गया था।
इस गाने को भी उदित ने ही आवाज दी है। श्रीकांत पूर्व में पिछले साल सितंबर में ही रिलीज होनी थी, लेकिन अब 10 मई से सिनेमाघरों में इसका मजा लिया जा सकेगा। बता दें कि श्रीकांत एक भारतीय इंडस्ट्रियलिस्ट हैं जिन्होंने बोलैंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की। वे जन्म से ही नेत्रहीन थे और भारत लौटने के बाद उन्होंने दिव्यांगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने पर ध्यान लगाया।
36 साल पहले इस बात से डर गए थे उदित नारायणगाने के लॉन्च इवेंट में आमिर खान बतौर गेस्ट पहुंचे। इस मौके पर आमिर इमोशनल नजर आए। दरअसल ओरिजिनल गाना आमिर पर फिल्माया गया था, जो आज तक लोगों के दिलों में बसा हुआ है। यह ‘पापा कहते हैं’ का नया वर्जन है। नेत्रहीन बैंड के लाइव परफॉर्मेंस को देखने के बाद आमिर भावुक हो गए। बैंड के साथ आमिर, राजकुमार, उदित समेत वहां मौजूद सभी लोग ये गाना गा रहे थे।
फिल्म की पूरी टीम मौके पर नजर आई। इवेंट में ये गाना नेत्रहीन बैंड द्वारा परफॉर्म किया गया। इवेंट में खुद श्रीकांत बोल्ला भी शामिल हुए। वे आमिर और राजकुमार के साथ बैठे थे। राजकुमार मल्टी-कलर शर्ट में दिखाई दिए, जिसके साथ उन्होंने नीली पैंट और बेज जूते पहने थे। अलाया एफ डिजाइनर क्रॉप टॉप और पलाजो सेट में नजर आईं।
फिल्म के डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी हैं। उदित ने तब की बात याद करते हुए कहा कि 36 साल पहले फिल्ममेकर्स ने मुझे आमिर से मिलवाया और कहा कि मुझे उनके लिए एक गाना गाना है। मैं डरा हुआ था और ये सोच चुका था कि अगर ये गाना नहीं चला तो मैं घर लौट जाऊंगा।