#Metoo की चपेट में आए हिरानी, होल्ड पर गई ‘मुन्नाभाई-3’

तनुश्री दत्ता द्वारा शुरू किया गया बॉलीवुड में ‘मीटू’ कैम्पन पिछले महीने कुछ ठंडा पड़ा था, लेकिन अचानक से गत रविवार को यह फिर से उभर कर सामने आ गया। और इस बार जिस व्यक्ति को लेकर यह उठा उसने बॉलीवुड को 440 वॉट का तगड़ा झटका दिया। इस बार इस कैम्पेन की चर्चा में आए जाने माने निर्माता निर्देशक राजकुमार हिरानी। जब से राजकुमार हिरानी पर यौन शोषण का आरोप लगा है तभी से उनके साथ काम करने वाले सितारों के अतिरिक्त वो व्यक्ति भी चकित हैं जो उनसे जुड़े हुए हैं। हालांकि राजकुमार हिरानी के सपोर्ट में इतनी ज्यादा संख्या में लोग आए हैं जिससे लगने लगा है कि उन्हें जानबूझकर बदनाम करने के लिए ऐसा आरोप लगाया गया है। दो दिन पूर्व ही ऐसा ही एक आरोप टी सीरीज के भूषण कुमार पर लगा था, लेकिन उन पर आरोप लगाने वाली महिला ने 24 घंटे बाद ही अपने आरोप को यह कहते हुए वापस ले लिया कि उसने पैसों के चक्कर में उन पर यह आरोप लगाया था। राजकुमार हिरानी ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

हिरानी ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है, ‘मैं बिल्कुल हैरान था जब दो महीने पहले मुझे मेरे ऊपर लगाए इन आरोपों के बारे में पता चला था। मैंने फौरन उसी वक्त कहा कि इस मैटर को किसी कमिटी या लीगल बॉडी में ले जाना जरूरी है, लेकिन इसके बजाय इस शिकायत को मीडिया में ले जाया गया। मैं दृढ़ता के साथ यह कहना चाहूंगा कि मेरी छवि खराब करने के लिए यह एक गलत, द्वेषपूर्ण और शरारत से भरी कहानी गढ़ी जा रही है।’
राजकुमार हिरानी पर उस समय यह आरोप लगाया गया है जब वे अपनी अगली फिल्म ‘मुन्नाभाई-3’ की घोषणा करने वाले थे। पिछले कुछ वर्षों से राजकुमार हिरानी मुन्नाभाई की पटकथा को तैयार करने में लगे हुए थे। अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो हिरानी की अगली फिल्म ‘मुन्ना भाई 3’ इसी वजह से होल्ड पर चली गई है, जब तक कि इस मामले में उन्हें क्लीन चिट नहीं मिल जाता।

इस खबर को कन्फर्म करते हुए एक सूत्र ने एक अखबार को बताया, ‘दिसम्बर के अंत में हुई एक मीटिंग में यह तय हुआ था कि यदि हिरानी इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो फॉक्स स्टार इंडिया ‘मुन्ना भाई 3’ से अपने हाथ पीछे खींच लेगा। विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और हिरानी का नाम ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ के प्रमोशनल मटीरियल से हटा दिया गया। विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स इस मामले की छानबीन कर रही है।’

गौरतलब है कि पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि ‘संजू’ फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब 6 महीने तक (करीब मार्च से सितम्बर 2018 तक) हिरानी ने उनका यौन उत्पीडऩ किया। पीडि़ता ने अपने आरोप में कहा है कि यह सब उस दौरान की घटना है जब फिल्म अपने पोस्ट प्रॉडक्शन वाले स्टेज में थी। अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी उस महिला ने मेल के जरिए ‘संजू’ के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा को भी दी थी। बताया गया है कि इस ईमेल में उनकी वाइफ अनुपमा चोपड़ा, और पटकथा लेखक अभिजात जोशी को भी मार्क किया गया था। महिला ने यह ईमेल 3 नवंबर 2018 को लिखा था। महिला ने अपने इस ईमेल में बताया था कि पहली बार 9 अप्रैल 2018 को सेक्सुअल टिप्पणी की थी और बाद में उन्होंने अपने घर वाले ऑफिस पर उनका यौन उत्पीडऩ किया था। हफ पोस्ट को दिए अपने साक्षात्कार में उस महिला ने कहा, ‘मेरे पास उनके साथ विनम्र बने रहने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। मेरे लिए यह सब असहनीय था, लेकिन इसलिए यह सब झेलती रही क्योंकि मैं अपना जॉब खोना नहीं चाहती थी। मैं परेशान थी कि यदि मैंने बीच में ही अपना काम छोड़ दिया और यदि वह मेरे काम के बारे में बुरा कहेंगे तो मुझे इस इंडस्ट्री में दूसरा काम मिलना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि हिरानी यदि बोलेंगे कि मैं अच्छा काम नहीं करती तो उनकी बातों को हर कोई सुनता और मेरा फ्यूचर खतरे में पड़ जाता।’