रजनीकांत की 'दरबार' हुई रिलीज, फैन्स ने फर्श पर खाना रखकर खाया, फिल्म की कामयाबी के लिए 15 दिन से थे उपवास पर

सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म 'दरबार' आज रिलीज हो गई। चेन्नै में फैन्स ने रात से ही सिनेमाघरों के बाहर डेरा डाला हुआ था। कई फैन्स ने केक काटकर और आतिशबाजी के साथ फिल्म के रिलीज को सेलिब्रेट किया। फिल्म की रिलीज के मौके पर गुरुवार को फैंस ने मदुरई में जमीन पर रखकर खाना खाया। ये लोग फिल्म की कामयाबी के लिए 15 दिन से उपवास कर रहे थे। राज्य के सभी थिएटर में सुबह से भारी भीड़ देखी गई।

महाराष्ट्र में फिल्म देखने पहुंचे प्रशंसकों ने सिनेमाघर के बाहर पूजा-अर्चना की और पटाखे फोड़े। लोगों का कहना है कि इससे फिल्म को भारी सफलता मिलेगी। वहीं, तमिलनाडु में फैंस चेन्नई के रोहिनी थियेटर पहुंचे और रिलीज पर जश्न मनाया।

12 दिसंबर को रजनीकांत 63 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर राज्य में 70 दिनों तक जश्न मनाया गया। इस दौरान फैंस ने थलाइवा के स्टीकर्स और उनसे जुड़ी चीजें बांटी। हालांकि, रजनी ने फैंस से उनका जन्मदिन इतने बड़े पैमाने पर न मनाने की अपील की थी। उन्होंने प्रशंसकों से कहा था कि जन्मदिन मनाने के बजाए जरूरतमंदों की मदद करें।