थलाइवा की 167 वीं फिल्म ‘दरबार’, असफलता के बाद भी मिल रहा काम

रजनीकांत की पिछली प्रदर्शित 5 में से चार फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर उनके स्टारडम के अनुरूप सफलता प्राप्त नहीं हो रही है। असफलता के इस दौर में रजनीकांत इन दिनों लगातार फिल्मों को साइन कर रहे हैं और उन्हें तीन से चार माह में पूरा करते हुए प्रदर्शित करवा रहे हैं। हाल ही में समाचार आए थे कि उन्होंने 2.0 की असफलता को देखते हुए अपनी अगली फिल्म के लिए फीस में भारी कटौती की है। आज सुबह रजनीकांत की अगली फिल्म ‘दरबार’ का पहला लुक जारी किया गया। फिल्म के पोस्टर को देखकर ऐसा महसूस हो रहा रजनीकांत इसमें पुलिस अधिकारी के किरदार में होंगे। दरबार का निर्देशन ए.आर. मुरुगादास कर रहे हैं। उनकी यह रजनीकांत के साथ पहली फिल्म है।

पोस्टर में आकर्षक पंचलाइन है, जिसमें लिखा है, ‘आप फैसला करो कि आप मुझे अच्छा-बुरा चाहते हो या खराब।’ पोस्टर में आईपीएस की कंधे पर लगने वाली पिन, हथकड़ी, बंदूकें और पुलिस का एक कुत्ता भी है। इसके अलावा पोस्टर में रजनीकांत चश्मा लगाए और दाढ़ी में खुलकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं। रजनीकांत की तस्वीर के ठीक ऊपर मुंबई का गेटवे ऑफ इंडिया दिख रहा है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मुरुगादास हॉलीडे के बाद एक फिर से मुम्बई अपराध जगत पर कोई फिल्म बना रहे हैं।

इससे पहले मुरुगादास की एक्शन फिल्म ‘थुप्पक्की’ भी मुंबई पर आधारित थी। रजनीकांत और मुरुगादास पहली बार साथ में काम कर रहे हैं। ‘दरबार’ पोंगल के मौके पर जनवरी 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शन कर रहा है जिसकी पिछली फिल्म 2.0 में रजनीकांत और अक्षय कुमार ने काम किया था। 2.0 वर्ष 2010 में आई रोबोट का सीक्वल थी, जिसका निर्देशन एस. शंकर ने किया था। इस फिल्म को लेकर उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं। महंगे बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 800 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। अकेले हिन्दी बेल्ट में इसने 188 करोड़ का कारोबार किया था। हालांकि लागत के अनुरूप फिल्म का प्रदर्शन फीका था। इसी को देखते हुए रजनीकांत ने लाइका प्रोडक्शन से अगली फिल्म में कम मेहनताने में काम करना स्वीकार किया था। ए.आर. मुरुगादास के निर्देशन में बनने वाली ‘दरबार’ रजनीकांत के कहने पर ही बनाई जा रही है।