बाहुबली 2 को पीछे छोड़ने में सफल हुई पुष्पा 2: द रूल, अब नजरें दंगल के रिकॉर्ड पर

मूल रूप से तेलुगु भाषा में बनी और प्रदर्शित हुई फिल्म पुष्पा 2: द रूल को हिन्दी वर्जन में जो सफलता प्राप्त हुई वह इसके निर्माताओं की सोच से परे की बात साबित हुई है। यह तो सभी को पता था कि पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी लेकिन उसे इतनी बड़ी सफलता मिलेगी इस बात का अंदाजा निर्माताओं को नहीं था। पुष्पा 2 को दर्शकों ने काफी पसंद किया। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इसने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने ना केवल हिंदी वर्जन में जबरदस्त कमाई की बल्कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बनी। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल ने अहम रोल किए हैं। फिल्म ने देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया है।

पुष्पा 2 ने अपने 29वें दिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पुष्पा 2 ने 29वें दिन 5.1 करोड़ रुपये कमाए। अल्लू अर्जुन की फिल्म ने हिंदी वर्जन में 3.75 करोड़ रुपये कमाए। तेलुगु से 1.18 करोड़, तमिल से 15 लाख, कन्नड़ और मलयालम से 1-1 लाख रुपये की कमाई की।

भारत में पुष्पा 2 का ये रहा कलेक्शन-

पुष्पा 2 पहला हफ्ता- 725.8 करोड़ रुपये

पुष्पा 2 दूसरा हफ्ता- 264.8 करोड़ रुपये

पुष्पा 2 तीसरा हफ्ता- 129.5 करोड़ रुपये

पुष्पा 2 कलेक्शन 23वां दिन- 8.75 करोड़ रुपये

पुष्पा 2 कलेक्शन 24वां दिन- 12.5 करोड़ रुपये

पुष्पा 2 कलेक्शन 25वां दिन- 16 करोड़ रुपये

पुष्पा 2 कलेक्शन 26वां दिन- 6.65 करोड़ रुपये

पुष्पा 2 कलेक्शन 27वां दिन- 5.1 करोड़ रुपये

पुष्पा 2 का टोटल कलेक्शन- 1189.85 करोड़ रुपये

पुष्पा 2 ने दुनिया भर में इतिहास रच दिया। फिल्म ने दुनिया भर में करीब 1799 करोड़ रुपये की कमाई की है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 प्रभास की बाहुबली 2 (1788 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ते हुए अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। अब पुष्पा 2 की नजरें आमिर खान की फिल्म दंगल को पीछे छोड़ने पर लगी हुई हैं। गौरतलब है कि आमिर खान अभिनीत दंगल ने 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।