2 News : सोनू ने सलमान-अरबाज से ऐसा कह रिजेक्ट कर दी थी ‘दबंग 2’, एक्टर ने बॉडीगार्ड को लेकर कही यह बात

एक्टर सोनू सूद जल्द ही एक्शन फिल्म ‘फतेह’ में नजर आएंगे। इसका डायरेक्शन उन्होंने खुद किया है। हाल ही फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें सोनू खतरनाक एक्शन करते हुए दिखे। फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। ‘फतेह’ 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सोनू साल 2010 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ में विलेन ‘छेदी सिंह’ का किरदार निभाकर छा गए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। सोनू ने हाल ही खुलासा किया कि उन्हें साल 2012 में आई ‘दबंग 2’ में भी ‘छेदी’ के भाई का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया।

हालांकि उन्होंने इसके पीछे की खास वजह का भी खुलासा किया। सोनू ने ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में सोनू ने कहा कि सलमान और अरबाज मेरे परिवार जैसे हैं। उन्होंने मुझे ‘छेदी सिंह’ के भाई का रोल निभाने के लिए बुलाया, लेकिन मैंने मना कर दिया। किसी तरह से वो रोल मुझे उत्साहित नहीं कर रहा था।

सलमान और अरबाज बहुत अच्छे हैं और उन्होंने मुझे रोल करने के लिए कहा, लेकिन मैंने उनसे कहा कि मुझे इस रोल को लेकर कोई एक्साइटमेंट नहीं हो रही है तो मैं कैसे कर पाऊंगा। तब उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं, कोई समस्या नहीं। ‘दबंग 2’ के प्रीमियर पर सलमान ने मुझे बुलाया था और मैं खुशी-खुशी शामिल भी हुआ था। मालूम हो कि फिल्म में नए खलनायक के रोल में प्रकाश राज की एंट्री हुई थी। निकितिन धीर और दीपक डोबरियाल भी नेगेटिव रोल्स में नजर आए थे।

सोनू सूद ने कहा, बॉडीगार्ड शोर मचाते हैं और लोगों में उत्सुकता पैदा करते हैं...

सोनू ने इंटरव्यू में स्टार्स के साथ रहने वाले बॉडीगार्ड को लेकर भी बात की। सोनू ने कहा कि बॉडीगार्ड और स्टार्स के फ्रेंड्स को अक्सर एक सीन बनाने के लिए ट्रेंड किया जाता है। खासतौर पर एयरपोर्ट जैसी जगहों पर। वे शोर मचाते हैं और लोगों में उत्सुकता पैदा करते हैं। इसलिए जो लोग अपने काम से मतलब रखते हैं, वे भी मुड़कर देखते हैं कि कौन आ रहा है।

इस तरह वे ध्यान आकर्षित करते हैं। वहीं अभिनेता, अकेले चलते हुए आसानी से कुछ फैंस के साथ फोटो लेने के लिए निकल सकता है। लेकिन जब अराजकता पैदा की जाती है, तो यह पहले से ही तय होता है कि वे ध्यान आकर्षित करें। एक बार मैं जिम में था, तभी एक दोस्त मुझे लेने आया। पास में एक कार रुकी और एक बॉडीगार्ड बाहर निकला, यह दिखावा करते हुए कि बहुत भीड़ है।

वह चिल्लाने लगा, 'पीछे हटो', जबकि आस-पास कोई नहीं था। फिर एक्टर ने पीछा किया और इस बीच बिल्डिंग में घुस गया। सच तो यह है कि अगर आप भीड़ में चले जाते हैं, तो ज्यादातर लोग आपको परेशान नहीं करेंगे। मेरे पास भी बॉडीगार्ड हैं, लेकिन मैं उन्हें हमेशा किसी को धक्का देने से बचने की हिदायत देता हूं। यहां तक कि जब मैं एक चेन में चलता हूं, तो भी मैं उन्हें कहता हूं कि किसी को धक्का मत दो।