ALT बालाजी ने गुरुवार को वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. 2011 में आई रागिनी एमएमएस अपने हॉरर के लिए और 2014 में सनी लियोनी के ग्लैमर के कारण चर्चा में थी. लेकिन रागिनी एमएमएस रिटर्न्स अपनी हीरोइन करिश्मा शर्मा के हॉटनेस के कारण सुर्खियों में बनि हुई है.
करिश्मा की बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुकी हैं. ट्रेलर की बात करें तो कुछ नयापन नहीं दिख रहा. यह देखे ट्रेलर