फ्रेंचाइजी में बदली पुष्पा, मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर किया पार्ट 3 का ऐलान

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'पुष्पा 2: द रूल' ने सिनेमाघरों में आने से पहले ही खूब तहलका मचा दिया था। एडवांस बुकिंग में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने करीब 250 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फैंस की उत्सुकता को देखते हुए कई सिनेमाघरों में फिल्म के मिडनाइट शो रखे गए थे।

अब पुष्पा 2 के सिनेमाघरों में आने के बाद मेकर्स ने फैंस को एक और बड़ा सरप्राइज दिया है। सिंघम अगेन, केजीएफ 3, भूल भुलैया 3 के बाद अब पुष्पा 2 भी फ्रेंचाइजी की इस रेस में शामिल हो गई है। हाल ही में मेकर्स ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ फैंस को बताया है कि पुष्पा: द राइज और पुष्पा: द रूल के बाद वो इसका तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। फिल्म के तीसरे पार्ट का टाइटल रिवील करने के साथ ही उन्होंने इस बात का भी इशारा दिया कि फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ विलेन की भूमिका में कौन नजर आएगा।

पुष्पा 3 के बारे में


पुष्पा 2 की शूटिंग खत्म होने के बाद सबकी चहेती 'श्रीवल्ली' ने अपने पोस्ट में इस बात का संकेत दिया था कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट आने वाला है। अब मेकर्स ने फिल्म के तीसरे पार्ट की आधिकारिक घोषणा भी कर दी है। उन्होंने पुष्पा 3 की घोषणा अपने किसी आधिकारिक सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि थिएटर में ही की है। पोस्ट-क्रेडिट सीन में मेकर्स ने खुलासा किया कि फिल्म 'पुष्पा' का तीसरा पार्ट आएगा, जिसका नाम 'पुष्पा: द रैम्पेज' होगा। पहले पार्ट में फहाद फासिल ने विलेन का रोल प्ले किया था, वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट में साउथ स्टार जगपति बाबू कोटम वीरप्रताप रेड्डी के रोल में नजर आए थे। फिल्म के आखिर में पोस्ट-क्रेडिट सीन में पुष्पा-3 के विलेन का चेहरा सामने नहीं आया, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो 'अर्जुन रेड्डी' एक्टर विजय देवरकोंडा विलेन के रूप में तीसरे पार्ट में अल्लू अर्जुन से भिड़ते नजर आ सकते हैं।

मेकर्स ने फिल्म के अंत को खुला छोड़ा है। उन्होंने अंतिम दृश्य में मुलैठी परिवार के घर शादी के समारोह में बम धमाका बताया है। अब यह तो तय है कि इस बम धमाके में मुलैठी परिवार का कोई न कोई सदस्य जरूर खत्म हुआ होगा। अब देखने की बात यह है कि तीसरे पार्ट में कौन रहता है और कौन परदे से गायब होता है।