बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाएगी पुष्पा: द रूल, पहला दिन 125 करोड़, पैन इंडिया स्तर पर प्रदर्शित होगा ट्रेलर

दक्षिण भारत के ख्यातनाम अभिनेता और अब पैन इंडिया के तौर पर पुष्पा: द राइज के जरिये अपनी पहचान बना चुके अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के दूसरे भाग पुष्पा: द रूल वर्ष 2024 की सर्वाधिक चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल रही है। यह फिल्म पहले 15 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में आने को थी, लेकिन निर्देशक सुकुमार शूट किए गए फिल्म के काफी बड़े हिस्से से नाखुश नजर आएंगे जिसके बाद उन्होंने इसे फिर से रीशूट किया जिसके चलते यह अपने तय समय 15 अगस्त को नहीं आ सकी।

अब यह फिल्म 5 दिसम्बर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। हालांकि अभी भी सुकुमार इस फिल्म के फिल्मांकन में लगे हुए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही इंटरनेट पर इस फिल्म पैपी नम्बर की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें अल्लू अर्जुन अभिनेत्री श्रीलीला के साथ नृत्य करते नजर आ रहे थे।
तमाम बाधाओं और निर्देशक अभिनेता के मनमुटाव की अफवाहों के बीच अब 'पुष्पा 2: द रूल' अगले महीने सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म की सफलता के लिए निर्माता कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जो जिज्ञासा है उसे देखते हुए निर्माताओं को पूरी तरह से उम्मीद है कि यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाते हुए पहले दिन 125 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। इसके लिए वे अब फिल्म के ट्रेलर को भव्य स्तर पर लांच करने की योजना बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह पहली बार होगा जब किसी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च भव्य अंदाज में भारत के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।

फिल्म का भव्य ट्रेलर लॉन्च

पुष्पा 2: द रूल की टीम पटना से एक बड़े ट्रेलर लॉन्च की शुरुआत करने के लिए तैयार है, जो कोलकाता, चेन्नई, कोच्चि, बेंगलुरु, मुंबई जैसे स्थानों पर जारी रहेगा और अंत में हैदराबाद में समाप्त होगा। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से बड़े पैमाने पर पैन-इंडिया ट्रेलर लॉन्च की आधिकारिक घोषणा की है।

श्रीलीला कर रही डांस नंबर

अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा 2: द रूल की रिलीज को लेकर चर्चा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में, पुष्पा 2: द रूल के सेट से एक तस्वीर इंटरनेट पर सामने आई, जिसमें अभिनेत्री श्रीलीला को अभिनेता के साथ एक कैमियो डांस नंबर करते हुए देखा गया। पहले ऐसी अफवाहें थीं कि श्रद्धा कपूर या तृप्ति डिमरी जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियां सीक्वल फिल्म में डांस नंबर कर सकती हैं। हालांकि, बाद में इस बात का खंडन किया गया और साथ ही यह भी कहा गया कि पहली किस्त में ऊ अंतवा के बाद सामंथा भी उसी फिल्म में वापसी कर सकती हैं।

फिल्म का बजट

सुकुमार द्वारा निर्देशित 'पुष्पा 2: द रूल' 2021 की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है। अल्लू अर्जुन के प्रशंसकों को उन्हें फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए तीन साल का इंतजार करना पड़ा। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'पुष्पा 2' 500 करोड़ रुपये के बजट पर बनी सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। फिल्म पुष्पा राज की कहानी पर आधारित है, जो तस्करी करते हुए और बिना किसी से डरे अपना काम करता है। अब सीक्वल में आगे की कहानी दिखाई जाएगी।

फिल्म के कलाकार


इस एक्शन ड्रामा में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं। जगदीश प्रताप बंडारी, जगपति बाबू, प्रकाश राज, अनसूया भारद्वाज, राव रमेश और कई अन्य सहायक इस फिल्म का हिस्सा हैं। मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा निर्मित, फिल्म की तकनीकी टीम में सिनेमैटोग्राफर मिरोस्लाव कुबा ब्रोजेक, संपादक नवीन नूली और संगीतकार देवी श्री प्रसाद शामिल हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पेड प्रीव्यू की उम्मीद, होगी 30 करोड़ की कमाई

सिने गलियारों में बहती हवाओं का कहना है 5 दिसम्बर से पहले 4 दिसम्बर को सायंकाल से इसके पेड प्रीव्यू शो भी रखे जा सकते हैं। दर्शक इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साहित हैं और निर्माता इसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं। निर्माताओं का उम्मीद है कि पुष्पा: द रूल अपने पेड प्रीव्यू के जरिये ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 25 से 30 करोड़ के मध्य का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। यदि ऐसा होता है यह अपने आप सिने इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।