नवजोत स‍िंह सिद्धू को कप‍िल शर्मा शो से बाहर करने का फैसला फिलहाल होल्ड पर, सलमान ने कहा TRP पर असर पड़ सकता है

पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर हुए आतंकी हमले के बाद दिए अपने एक बयान के चलते चर्चाओं में आए पंजाब के मंत्री और टीवी शो कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show) के मुख्य अतिथि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के लिए कहा जा रहा था कि उन्हें अपने बयान के चलते और दर्शकों द्वारा विरोध किए जाने के कारण शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इस घटनाक्रम में अब एक नई जानकारी सामने आई है फ‍िलहाल कप‍िल शर्मा को शो (Kapil Sharma Show) से बाहर करने के फैसले को होल्‍ड पर कर दिया गया है। दैनिक भास्‍कर की र‍िपोर्ट के मुताबिक, कप‍िल शर्मा और शो के न‍िर्माता सलमान खान (Salman Khan) की वजह से चैनल ने फ‍िलहाल उन्‍हें बाहर करने का फैसला रोक द‍िया है। रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान (Salman Khan) ने सलाह दी है कि चैनल को अंतिम फैसला लेने से पहले मामले को ठंडा होने देना चाहिए। सलमान खान (Salman Khan) का मानना है कि ये फैसला जल्‍दबाजी में ल‍िया गया है, जिससे टीआरपी (TRP) पर असर पड़ सकता है।

वही इस पूरे मामले में नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि शो से उन्हें हटाया नहीं गया है बल्कि मैं अपने राजनीतिक दायित्वों को निभाने के चलते द कपिल शर्मा शो के कुछ शूट्स का हिस्सा नहीं रह सका था। मुझे विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होना था, जिसके चलते मैं शूटिंग नहीं कर सका। इसके चलते उन्होंने दो एपिसोड्स के लिए मेरा विकल्प ढूंढ़ लिया है। मुझे शो से हटाए जाने के बारे में चैनल से कोई टर्मिनेशन लेटर नहीं मिला है।

बता दे, सोनी टीवी के शो कपिल शर्मा शो में अब नवजोत सिंह की कुर्सी पर अभिनेत्री अर्चना पूरणसिंह बैठी हुई नजर आ रही हैं। सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया था जिसमें नवजोत की जगह अर्चना पूरणङ्क्षसह नजर आ रही हैं। वही इस मामले पर कपिल शर्मा का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू अपने पूर्व कमिटमेंट्स में बिजी हैं, इसलिए अर्चना पूरन सिंह हमारे साथ शूटिंग कर रही हैं। वहीं जब कपिल से सिद्धू के विवादित बयान और उन्हें हटाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये बहुत छोटी चीजें हैं या प्रचार का हिस्सा भी हो सकती हैं। मुझे लगता है कि किसी को बैन करना या नवजोत सिंह सिद्धू को शो से हटाना कोई समाधान नहीं है। हमें इसके स्थाई समाधान की तलाश करने की जरूरत है। इस घटना के बाद कप‍िल शर्मा के भी बॉयकॉट करने की मांग चल गई।