जाट की सफलता में बाधक बन रहे हैं निर्माता, प्रमोशन पर जोर नहीं, साउथ में कैसे होगी सफल

ईद के मौके पर प्रदर्शित हुई सलमान खान की फिल्म के 11 दिन बाद सिनेमाघरों में एक और बड़ी फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म है जाट जिसमें अभिनेता सनी देओल अपनी परिचित छवि में नजर आने वाले हैं। मतलब पूरी तरह से एक्शन से लबरेज एक सिनेमा दर्शकों के सामने आने वाला है। इस फिल्म के ट्रेलर में एक संवाद है नॉर्थ ढाई किलो के हाथ का जोर बहुत देख चुका है अब साउथ इस हाथ की ताकत देखेगा।

जाट के ट्रेलर और सलमान खान की सिकन्दर की असफलता के चलते जाट को लेकर बज बढ़ गया है। सनी देओल असल में असली एक्शन हीरो के तौर पर माने जाते हैं। ऐसे में ऐसी धाकड़ एक्शन फिल्म लेकर आने वाले गदर 2 एक्टर का इंतजार प्रशंसक बेसब्री से कर रहे हैं। हालांकि इस फिल्म की सफलता को लेकर फिल्म उद्योग कुछ चिंतित नजर आ रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि निर्माताओं की ओर से इस फिल्म का प्रमोशन नहीं किया जा रहा है।

जाट की सफलता में बाधक बन रहे हैं निर्माता

गौरतलब है कि जाट का निर्माण मैथ्री मूवी मेकर्स ने किया है जिन्होंने अल्लू अर्जुन की वर्ल्ड वाइड ब्लॉकबस्टर रही फिल्म पुष्पा सीरीज का निर्माण किया है। 1200 करोड़ के ऊपर घरेलू मार्केट में बिजनेस करने वाली पुष्पा 2 जैसा ही दम जाट में भी दिख रहा है। ज्ञातव्य है कि पुष्पा 2: द रूल ने हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके एक नया बेंच मार्क स्थापित किया है। दक्षिण भारत में इस फिल्म ने लगभग 400 करोड़ के कारोबार किया।

पुष्पा 2 को हिंदी में पसंद किए जाने की बड़ी वजह इसका एग्रेसिव प्रमोशन था। फिल्म का ट्रेलर बिहार के पटना में रिलीज किया गया था। फिल्म से जुड़ी टीम पूरे नॉर्थ इंडिया में घूम-घूमकर प्रमोशन में जुटी रही। जो नतीजा आया वो इतिहास बन गया। लेकिन जाट को लेकर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा। फिल्म के प्रमोशन पर खास जोर नहीं दिया जा रहा।

जाट के निर्माताओं ने जिस तरह से पुष्पा 2 को हिंदी में लोकप्रिय करने में लगे हुए थे वैसे ही वो जाट को साउथ में पॉपुलरिटी दिलाने के लिए प्रमोशन कर सकते हैं। हिंदी दर्शकों के बीच सनी देओल बड़े स्टार हैं। यहाँ के दर्शकों में ट्रेलर ने ही खलबली मचा दी है। उत्तर भारत में जाट का ज्यादा प्रमोशन नहीं भी किया जाएगा तो काम चल सकता है लेकिन दक्षिण भारत के बाजार को दक्षिण के निर्माता ही नहीं पकड़ पाएंगे तो यह फिल्म के लिए बड़ा नुकसानदायक हो सकता है।

कितना हो सकता है जाट का ओपनिंग डे कलेक्शन

कई ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 12 से 15 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है। अगर प्रमोशन हुआ तो ये कमाई और बढ़ सकती है। इसके बाद, फिल्म की कमाई में बढ़त और कमी इस बात पर डिपेंड करेगी कि फिल्म को लेकर वर्ड ऑफ माउथ कैसा है।

गदर 2 के बाद सनी की वापसी

सनी देओल ने साल 2023 में ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर गदर 2 देकर सबको चौंका दिया। दर्शकों के बीच उन्हें देखने की चाहत और बढ़ गई है क्योंकि वो 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

जाट एक हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म है, जिसमें रणदीप हु्ड्‌डा और विनीत कुमार सिंह खलनायक के तौर पर सनी का सामना करते नजर आएंगे। विनीत कुमार सिंह अपनी हालिया ब्लॉकबस्टर छावा को लेकर दर्शकों में खासे चर्चित हो चुके हैं। दर्शक उन्हें खलनायक के रूप में देखने को उतावले नजर आ रहे हैं। जाट का निर्देशन दक्षिण भारत के ख्यातनाम निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने किया है।