ग्लोबल एक्ट्रेस के रूप में पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा (42) को आखिरी बार हॉलीवुड फिल्म ‘लव अगेन’ में सैम ह्यूगन के साथ रोमांस करते देखा गया था। प्रियंका अभी मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल के लिए भारत में आई हुई हैं। वह इस साल के फेस्टिवल की चेयरपर्सन हैं. प्रियंका ने भूमि के साथ मिलकर महोत्सव में एक मास्टरक्लास ऑर्गेनाइज की। इस दौरान प्रियंका ने बताया कि वह एक महिला प्रधान फिल्म के फ्लॉप होने पर कैसा महसूस करती हैं।
प्रियंका ने कहा कि जब आप एक महिला प्रधान फिल्म में काम करते हैं और आप इसकी सफलता की उम्मीद कर रहे होते हैं तो ऐसे में आपके ऊपर बहुत प्रेशर हो जाता है। वैसे बहुत कम ही होता है कि कोई महिला प्रधान फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब न हो, लेकिन ऐसा हो भी जाता है तो मुझे ऐसा लगता है कि हम सभी महिलाए कुछ कदम पीछे चली गई हैं, या कहीं ना कहीं मैंने उन्हें पीछे कर दिया है। चाहे फिल्म चले ना चले, लेकिन हमें यह काम करना ही होगा, क्योंकि हममें से कुछ लोग ही हैं, जिन्हें ऐसा करने का मौका मिलता है।
सफल नहीं हो रहा है तो उसे और अच्छे से करने की कोशिश की जाए। अब आपको यह मानना है कि हमें ऐसा काम करना है कि नारी जाति को निराशा नहीं हो क्योंकि हमारे पास बहुत कम मौके होते हैं। प्रियंका ने इससे पहले वोग इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान काम के बुरे दिनों से निपटने के बारे में चर्चा की।
प्रियंका ने कहा कि मेरे पास भी हर किसी की तरह बुरे दिन होते हैं, लेकिन मैं खुद को याद दिलाती हूं कि मेरे पास जो कुछ भी है, वह मेरे लिए कितना सौभाग्य की बात है और मैं शिकायत करना बंद कर देती हूं और अपना काम करने लगती हूं। मैं अपनी भावनाओं को एक तरफ रख देती हूं और घर पहुंचने पर उनसे निपटती हूं। प्रियंका जल्द ही फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें जॉन सीना और इदरीस एल्बा भी अहम भूमिका में होंगे।
23 साल बाद आज फिर रिलीज हो रही है माधवन, दीया व सैफ की ‘रहना है तेरे दिल में’ मूवीआर माधवन और दीया मिर्जा (42) के लीड रोल वाली फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' रिलीज के 23 साल बाद आज शुक्रवार (30 अगस्त) को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है। दीया ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि RHTDM बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। अब एक इंटरव्यू के दौरान दीया ने खुलासा किया कि उन्हें फिल्म नहीं चलने का काफी खामियाजा भुगतना पड़ा था।
दीया ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम सभी तबाह हो गए थे! मुझे याद है कि मुझे कई प्रोजेक्ट्स से हटा दिया गया था। बता दें कि टेलीविजन पर आने के बाद फिल्म को काफी प्यार मिला मिला। इस पर दीया ने कहा कि दर्शकों द्वारा फिल्म को दिए जा रहे प्यार के कारण ही फिल्म को एक कल्ट का दर्जा मिला है। इससे मुझे यह पता लगाने में मदद मिली कि जो फिल्म वास्तव में लोगों से जुड़ती है, उसके लिए बॉक्स ऑफिस कितना कम मायने रखता है। यह एक गिफ्ट है जो देता रहता है। मैडी (माधवन) ने पहले ही तमिल फिल्म ‘मिन्नले’ कर ली थी।
वे अपने किरदार को अच्छी तरह से जानते थे। मुझे अक्सर ऐसा लगता था कि वह सेट पर एक गुरु थे, गाइड करते थे, सलाह देते थे और आम तौर पर एक जेंटलमैन थे। आज हम एक स्ट्रॉन्ग बोंड शेयर करते हैं। वहीं सैफ अली खान मुझे हमेशा हंसाते रहते थे। मुझे उनके साथ समय बिताना बहुत पसंद था। उन्होंने अपनी क्लियरिटी और ह्यूमर से मुझे फौरन कंफर्टेबल बना दिया था।