5 स्टार होटल में प्रियंका चोपड़ा की बहन ने ऑर्डर किया खाना, निकले कीड़े, सोशल मीडिया के जरिये लगाई फटकार

अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा फाइव स्टार होटल में मिलें खराब खाने की शिकायते करी जाती है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बहन मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) के साथ भी हुआ। मीरा चोपड़ा पिछले एक हफ्ते से अहमदाबाद के फाइव स्टार होटल में रह रही हैं, जहां उनके खाने में कीड़े निकले हैं। सोशल मीडिया के जरिए मीरा ने इस चीज को लोगों के साथ शेयर किया है। मीरा चोपड़ा वीडियो में बता रही हैं, 'मैं अहमदाबाद के होटल में रह रही हूं। मैंने रूम सर्विस से खाना ऑर्डर किया था और मुझे क्या मिला? मेरे खाने में कीड़े चल रहे हैं।' मीरा ने ये भी बताया कि जब से मैंने इस होटल में रहना शुरू किया है, मैं बीमार पड़ रही हूं और अब मुझे इसकी वजह पता चली है। पिछले हफ्ते से अब पहली बार मुझे खाने में कीड़े दिखाई दिए हैं।

मीरा आगे कहती हैं, 'हम इस बड़े होटल में रहे हैं। इसके लिए हमने बड़ी रकम दी है और ये लोग हमें खाने में कीड़े खिला रहे हैं। मैं इस होटल में पिछले एक हफ्ते से रह रही हूं।'

बता दें कि मीरा के इस ट्वीट को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने रीट्वीट करते हुए अपनी चिंता जताई है और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने लिखा, 'इस शिकायत को देखते हुए हमारे संबंधित विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है। कृप्या हमें थोड़ा समय दें।'

मीरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 5 स्टार होटल के खाने में कीड़े देखकर लोग काफी हैरान और परेशान हैं। लोग होटल के प्रति अपना गुस्सा दिखा रहे हैं। एक यूजर ने मीरा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपना पर्सनल एक्सीपीरियंस शेयर करते हुए लिखा, 'इसमें कुछ नया नहीं है। बड़े होटल में रहते हुए मैंने रिसेप्शन एरिया की बाई तरफ मक्खियां और कॉकरोच देखे, जहां उन्होंने कुकीज और चाय की डिसप्ले लगाई हुई थी। ये उदास करने वाली सच्चाई है। लेकिन शायद ये अहमदाबाद के होटल्स में ज्यादा है। कई होटल्स में बड़ी रकम देने के बाद भी ये सब मिलता है।' एक यूजर ने लिखा, 'ये बहुत ही शर्मनाक है। अथॉरिटी को इसके खिलाफ तुरंत एक्शन लेना चाहिए। ये किसी का भरोसा तोड़ने जैसा है। हम लोगों को लगता है कि ऐसी जगहों पर ऐसी चीजें नहीं होती हैं।'

बता दे, हाल ही में बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस (Rahul Bose) को एक होटल ने 2 केलों के लिए 442 रुपये चार्ज किए थे। राहुल ने इसका जिक्र अपने ट्विटर हैंडल के जरिए किया था।