बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में भी धमाल मचा रहीं ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। प्रियंका खुद से जुड़ी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए प्रियंका ने अपनी दो फोटो और लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है। प्रियंका ने जो फोटो शेयर की है, उसमें से एक में वह 9 साल की बच्ची हैं और दूसरी उनकी 17 साल की अवस्था की है। प्रियंका ने कैप्शन में लिखा कि चेतावनी : ये मेरी तब की फोटो है, जब मैं 9 साल की थी और इसे ट्रॉल ना करें।
अगर कोई ये सोचता है कि युवावस्था और बढ़ती उम्र में एक लड़की कितना बदल सकती है, तो ये बहुत बेतुका है। इस फोटो में बाईं ओर मैं हूं जिसका ‘कटोरी कट’ हेयर स्टाइल है, ये इसलिए था जिससे मैं बिना किसी परेशानी के आराम से रह सकूं। मैं इसके साथ यहां तक आई हूं, तो ये मेरे लिए एक जीत है। दाईं ओर फोटो में मैं हूं, लेकिन ये तब की फोटो है जब मैं 17 साल की थी। साल 2000 में जब मिस इंडिया का खिताब जीता तो बाल, मेकअप और आउटफिट के साथ इस जीत को फील कर रही हूं।
दोनों तस्वीरों में 10 साल से भी कम का अंतर है। जैसा कि ब्रिटनी स्पीयर्स ने कहा कि मैं एक छोटी लड़की नहीं हूं और न ही अभी एक महिला हूं, कुछ ऐसा ही उस समय मैं भी फील कर रही थी। लेकिन जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री की इस दुनिया में कदम रखा था तो कुछ ऐसा ही महसूस किया था।” बता दें शादी के बाद से ही एक्ट्रेस अपने पति निक जोनस और बेटी के साथ अमेरिका में रहती हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता मोहसिन शेख ने रवीना टंडन पर लगाया यह आरोपएक्ट्रेस रवीना टंडन एक नए विवाद में फंस गई हैं। बोरिवली की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता मोहसिन शेख की शिकायत पर रवीना के मामले में मुंबई पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने पुलिस को 3 जनवरी तक इसकी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 1 मार्च को होगी। बता दें मोहसिन ने अपने ट्विटर (एक्स) पर रवीना की एक कथित रोड रेज घटना का वीडियो पोस्ट किया था।
इसके बाद मोहसिन ने दावा किया कि रवीना से जुड़े कई प्रभावशाली लोगों, जिनमें राजनेता भी शामिल थे, ने उन पर वीडियो हटाने का दबाव बनाया। मोहसिन ने अपनी शिकायत में रवीना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत कार्रवाई की मांग की है। मोहसिन ने आरोप लगाया कि वीडियो पोस्ट करने के बाद उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए, जिसमें जबरन वसूली का भी जिक्र था।
इससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। उल्लेखनीय है कि जून में हुई घटना के दौरान रवीना का ड्राइवर बांद्रा की एक सोसाइटी के अंदर कार को रिवर्स कर रहा था। जब एक परिवार के चार सदस्यों ने उसे रोका और कहा कि रिवर्स लेने से पहले यह देखे कि पीछे कोई व्यक्ति तो नहीं है। पुलिस ने तब कहा था कि जब रवीना अपने ड्राइवर को बचाने की कोशिश कर रही थीं, तो वहां मौजूद भीड़ ने उन पर हमला किया था।