2 News : इस डायरेक्टर की फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करेंगी प्रियंका, इम्तियाज ने दीपिका-करीना में इन्हें बताया बेहतर

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं। उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर पहुंच कर परिवार संग राम लला के दर्शन भी किए। इस हफ्ते की शुरुआत में उन्होंने मुंबई में अमेजन प्राइम वीडियो की ग्रैंड इवेंट में हिस्सा लिया था। प्रियंका ने इस दौरान अपने अगले प्रोडक्शन वेंचर वूमेन ऑफ माई बिलियन की भी घोषणा की है। इन सबके बीच प्रियंका बॉलीवुड में वापसी की तैयारी कर रही हैं। प्रियंका इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने बेहतरीन स्क्रिप्ट के लिए कई लोगों से मुलाकात भी की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका अपनी अगली हिंदी फिल्म मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ करेंगी, जो कि एक एक्शन मूवी होगी। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि प्रियंका में अगली हिंदी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है और वह जल्द ही एक प्रोजेक्ट को फाइनल करना चाहती हैं। प्रियंका कई स्क्रिप्ट्स पर काम कर रही हैं और उस पर फैसला लेने के लिए भी कई प्रोड्यूसर्स से मिल रही हैं।

वह एक अलग एक्शन प्रोजेक्ट के लिए भंसाली से भी मिली हैं। प्रियंका को यह प्रोजेक्ट पसंद आया। वह अब टाइमलाइन शेड्यूल और कॉस्ट्यूम के लिए भंसाली से मिल रही हैं। गौरतलब है कि प्रियंका, भंसाली की साल 2013 में आई फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम लीला’ तथा 2015 में आई फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम कर चुकी हैं।

ऐसा भी कहा जा रहा है कि प्रियंका जल्द ही 'सिटाडेल' के दूसरे सीजन का भी ऐलान कर सकती हैं। बता दें प्रियंका ने 2 दिसंबर 2018 को उदयपुर के उम्मेद भवन में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ शादी की थी। शादी के बाद से ही प्रियंका, निक के साथ विदेश में रहती हैं। उनके एक बेटी मालती मैरी भी है।

इम्तियाज अली ने करीना के साथ ‘जब वी मेट’ और दीपिका के साथ ‘कॉकटेल’ में किया काम

इम्तियाज अली का नाम हिंदी फिल्मों के दिग्गज निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखकों में शुमार है। साल 2005 में इम्तियाज ने ‘सोचा ना था’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साल 2007 में उन्होंने फिल्म ‘जब वी मेट’ का डायरेक्शन किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। वे 9 फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। इम्तियाज इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए लाइमलाइट में हैं।

दिलजीत दोसांझ व परिणीति चोपड़ा अभिनीत यह फिल्म 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हाल ही में इम्तियाज ने कनेक्ट एफएम कनाडा से खास बातचीत की। इस बातचीत में उनसे करीना कपूर खान की ‘जब वी मेट’ और दीपिका पादुकोण की ‘कॉकटेल’ में से बेहतर फिल्म चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने ‘जब वी मेट’ को चुना।

‘कॉकटेल’ के डायरेक्टर होमी अदजानिया थे और स्क्रिप्ट इम्तियाज ने लिखी थी। जब इम्तियाज से ‘जब वी मेट’ में करीना और ‘कॉकटेल’ में दीपिका में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया तो इम्तियाज ने करीना को चुना और कहा, “बहुत कठिन है लेकिन मुझे करीना कहने दीजिए क्योंकि मैं उस फिल्म का डायरेक्टर था।”