
पूर्व मिस वर्ल्ड और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'हेड ऑफ स्टेट' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी ये मूवी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। प्रियंका ने कई बार फिल्म की शूटिंग के सेट की फोटो शेयर की हैं। वह इसकी शूटिंग के दौरान हादसे की शिकार हुईं और चोटिल भी हुईं। अब एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया कि कैसे इस एक्शन कॉमेडी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी आइब्रो के एक हिस्से पर चोट लग गई थी।
इसमें उनकी आंख बाल-बाल बची थी। जिमी फॉलन के साथ बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि कैमरे में मैट बॉक्स लगा था और मुझे जमीन पर रोल करके गिरना था, वो भी बारिश में। कैमरा मुझसे क्लोज अप लेने आ रहा था। कैमरा ऑपरेटर थोड़ा ज्यादा करीब आ गया, मैं भी थोड़ा पास चली गई और उसके कोने ने मेरी आईब्रो का एक हिस्सा उड़ा दिया। ये मेरी आंख भी हो सकती थी, तो मैं शुक्रगुजार हूं कि सिर्फ आईब्रो गई। मैंने तुरंत सर्जिकल ग्लू लगाया, उसे चिपकाया और उस दिन की शूटिंग खत्म की… क्योंकि मुझे दोबारा बारिश में शूट नहीं करना था।
चाहे चोट लगे या कुछ भी हो जाए, मैं अपनी परफॉर्मेंस में कोई कसर नहीं छोड़तीं। प्रियंका ने इस चोट की एक एक्सक्लूसिव तस्वीर भी शेयर की और बताया कि ये उनके फेवरेट स्कार्स में से एक बन गया है। इल्या नैशुलर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में प्रियंका के साथ इद्रिस एल्बा और जॉन सीना लीड रोल में हैं। फिल्म में एक्शन, ह्यूमर और सरप्राइज भरा हुआ है। फिल्म 2 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में प्रीमियर की जाएगी।
आरजे महवश का पिछले कुछ समय से युजवेंद्र चहल के साथ जुड़ रहा नामआरजे महवश पिछले कई दिनों से भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अफेयर को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है। आईपीएल-18 के दौरान भी महवश हमेशा चहल की टीम लखनऊ सुपरजाएंट्स को सपोर्ट करती दिखीं। इससे दोनों के अफेयर की चर्चा और तेज हो गई। इस बीच महवश एक वेब सीरीज में नजर आईं, जिसके बाद लोग कहने लगे कि चहल की वजह से उनका करिअर बन गया। अब महवश ने ऐसा कहने वालों को वीडियो शेयर कर लताड़ पिलाई है।
महवश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इसकी शुरुआत में महवश कहती हैं कि मैं 2019 से क्रिकेट की पिच पर हूं। इसके बाद महवश ने वीडियो में अपने काम की झलक दिखाई। उनका एक प्रोडक्शन हाउस है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'सेक्शन 108' समेत कई फिल्में बन चुकी हैं। वीडियो में महवश सुपरस्टार सलमान खान से लेकर कार्तिक आर्यन तक कई स्टार्स के इंटरव्यू लेती दिखीं। साथ ही कई शो में अवार्ड लेती हुई भी नजर आ रही हैं। इसके बाद महवश कहती हैं कि लोग कहते हैं कि इस बंदी में टैलेंट क्या है तो बता दूं कि मैं साइंटिस्ट बाप की बेटी हूं और दो किताब लिख चुकी हूं।
अवार्ड्स लाने के लिए मेहनत लगती है। मैं प्रैंक सिर्फ व्यूज के लिए करती थी। मोस्ट व्यूज रील्स के टॉप 10 में रह चुकी हूं। महवश ने चहल को लेकर कहा कि अगर मेरा कोई दोस्त बड़े मुकाम पर है तो मैं चिलाकर उसके बारे में बात करूंगी। मैं फिल्म प्रोड्यूसर, एक्टर कंटेंट क्रिएटर, रेडियो जॉकी, होस्ट सब कर चुकी हूं। मेरा करिअर बहुत लंबा है और बैंक बैलेंस दिखा दिया ना तो..’ इसके बाद महवश हंसते हुए वीडियो खत्म कर देती हैं।