2 News : राजामौली के वीडियो पर रिएक्शन दे प्रियंका ने दिया संकेत, परेश की ‘द स्टोरीटेलर’ का ट्रेलर रिलीज

‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी मास एक्शन ड्रामा फिल्में करने वाले साउथ फिल्म डायरेक्टर राजामौली अगले प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं। राजामौली ‘टॉलीवुड के प्रिंस’ कहे जाने वाले एक्टर महेश बाबू के साथ फिल्म SSMB29 करने जा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर पिछले तीन साल से अटकलें लगाई जा रही हैं। अब राजामौली ने अपनी नई पोस्ट में बता दिया है कि फिल्म शुरू होने जा रही है। राजामौली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक शेर के साथ मुस्कुरा रहे हैं। राजामौली ने आज शनिवार (25 जनवरी) को अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है।

राजामौली इसमें इंडियन पासपोर्ट को हाथ में लिए और पीछे पिंजरे में बंद शेर को देख मुस्कुरा रहे हैं। राजामौली ने कैप्शन में लिखा है, “कैप्चर्ड।” इस पोस्ट पर महेश बाबू का तेलुगू और प्रियंका चोपड़ा का हिंदी में कमेंट आया है। प्रियंका ने इस पोस्ट पर ‘फाइनली’ लिखा है। गौरतलब है कि प्रियंका इन दिनों हैदराबाद में हैं और उन्होंने हाल ही एक मंदिर का दौरा किया था। प्रियंका तेलुगू सिनेमा में लौट रही हैं।

प्रियंका ने साल 2005 में साई रवि की फिल्म ‘अपुरुपम’ से टॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिलहाल राजामौली की फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि यह एक जंगल एडवेंचर फिल्म होगी। राजामौली इसके लिए अफ्रीकी जंगलों का मुआयना कर चुके हैं। महेश बाबू इसमें बजंरग बली के रूप में नजर आ सकते हैं। फिल्म साल 2027 में रिलीज हो सकती है।

परेश रावल ने कहा, यह सिर्फ एक कहानी नहीं है, यह जज्बात का एक सफर है...

एक्टर परेश रावल बरसों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। वे चरित्र अभिनेता के रूप में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहते हैं। विलेन के रूप में करिअर शुरू करने के बाद उन्होंने कॉमेडी में भी खूब रंग जमाया। इस बीच परेश की फिल्म ‘द स्टोारीटेलर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म महान फिल्मकार सत्यजीत रे की प्रतिष्ठित लघु कथा ‘गोल्पो बोलो तारिणी खुरो’ से प्रेरित है। इसके डायरेक्टर अनंत नारायण महादेवन हैं।

फिल्म में परेश के साथ आदिल हुसैन, रेवती और तनिष्ठा चटर्जी के भी अहम रोल हैं। यह फिल्म 28 जनवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी। परेश ने कहा कि ‘तारिणी खुरो’ का किरदार निभाना ज्ञान, हाजिरजवाबी और आश्चर्य की दुनिया में कदम रखने जैसा था। यह सिर्फ एक कहानी नहीं है, यह जज्बात का एक सफर है जो खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक आपके जेहन में रहता है।

मुझे बेहद खुशी है कि ‘द स्टोरीटेलर’ अब डिज्नी+हॉटस्टार के जरिए घर-घर तक पहुंचेगी। मैं इस फ़िल्म के जादू, हास्य और कहानी को हर किसी तक पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। यह मेरी आत्मा का एक हिस्सा है जिसे मैं दर्शकों के साथ साझा कर रहा हूं। फिल्म को जियो स्टूडियोज, पर्पज एंटरटेनमेंट और क्वेेस्ट फिल्म्स की प्रोडक्शन कंपनी के तहत ज्योति देशपांडे, सलिल चतुर्वेदी, सौभाग्य चटर्जी, शुभा शेट्टी के कुशल निर्माण में बनाया गया है।