'क्वांटिको' सीजन 3 में भारतीयों को आतंकवादी दिखाने के बाद अब प्रियंका चोपड़ा ने माफी मांगी है। इससे पहले शो के निर्माताओं ने भी माफी मांग कर अपनी गलती स्वीकार की थी अब प्रियंका ने इस मुद्दे पर रविवार को ट्वीट किया । उन्होंने ट्वीट किया- 'हाल ही में आए 'क्वांटिको' के एपिसोड में कुछ लोगों (भारतीयों) की भावना को आहत करने के लिए मैं माफी मांगती हूं और मुझे इसके लिए काफी दुख है। मेरा किसी की भावना को आहत करने को कोई इरादा नहीं था। मैं ईमानदारी से माफी मांगती हूँ,और मुझे भारतीय होने पर गर्व है जो कभी नहीं बदल सकता है।'
इससे पहले जब प्रियंका को निशाने पर लिया जा रहा था तब क्वांटिको के निर्माताओं ने माफी मांगते हुए ये साफ किया था कि इस सब में प्रियंका का कोई हाथ नहीं है। निर्माताओं ने लिखित रूप में एक बयान जारी किया था और कहा था कि एबीसी स्टूडियोज और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स क्वांटिको के हालिया एपिसोड को आपत्तिजनक दिखाए जाने पर अपने दर्शकों से माफी मांगते हैं, प्रियंका चोपड़ा ने इस शो को क्रिएट नहीं किया है, न ही शो की कास्टिंग या स्टोरीलाइन में उनका कोई हाथ है। ये था विवाद
प्रियंका चोपड़ा के 'क्वांटिको' के सीजन 3 का 1 जून को एक एपिसोड दिखाया गया था। जिसमें कुछ भारतीय लोग मैनहट्टन में बॉम प्लांट कर रहे हैं लेकिन वह इसका सारा इल्जाम पाकिस्तान पर डालना चाहते हैं। इस एपिसोड के ऑन एयर होते ही भारतीयों का गुस्सा भड़क उठा है। उनका कहना है कि सीन में बॉम प्लांट करते हुए लोगों को भारतीय दिखाया गया है जिससे भारत की छवि पर खराब असर पड़ सकता है।