2 News : प्रियदर्शन ने अक्षय-सैफ के फैंस को दी यह खुशखबरी, ‘धड़क 2’ के गाने में दिखी सिद्धांत-तृप्ति की शानदार केमिस्ट्री

दिग्गज फिल्ममेकर प्रियदर्शन ने कुछ समय पहले बताया था कि वे अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ काम करने वाले हैं। फैंस को 17 साल बाद इस जोड़ी को बड़ी स्क्रीन पर देखने का मौका मिलने जा रहा है। फिल्म एक एक्शन-ड्रामा होगी जिसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है। इससे पहले अक्षय-सैफ साल 2008 में रिलीज हुई ‘टशन’ में साथ काम करते दिखे थे। अक्षय-सैफ की फोटो शेयर करते हुए प्रियदर्शन ने बताया कि यह खबर पक्की है और मैं दोनों स्टार्स के साथ फिल्म बना रहा हूं। यह खबर सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से फैल रही है और फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

प्रियदर्शन ने आज मंगलवार (15 जुलाई) को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “लॉर्ड्स में अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ 'हैवान' मेरी अगली फिल्म है।” तस्वीर में अक्षय बेज ब्लेजर और सफेद शर्ट पहने, चश्मा लगाए, सॉल्ट एंड पेपर लुक में नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर, सैफ नीली शर्ट और स्प्रिंग एविएटर में बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं। दोनों बातचीत करते दिख रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी और माना जा रहा है कि यह साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गौरतलब है कि अक्षय और सैफ की जोड़ी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय रही है।

दोनों ने साथ में ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘ये दिल्लगी’, ‘तू चोर मैं सिपाही’, ‘आरजू’, ‘कीमत’, ‘टशन’, ‘कमबख्त इश्क’ जैसी फिल्मों में काम किया है। प्रियदर्शन यूं तो इन दिनों फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी है। इसके अलावा वे फिल्म 'भूत बंगला' भी बना रहे हैं, जिसमें अक्षय लीड रोल में हैं। अक्षय की पिछली फिल्म पिछले महीने रिलीज हुई ‘हाउसफुल 5’ थी।

डायरेक्टर शाजिया इकबाल की मूवी ‘धड़क 2’ इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ का पहला गाना ‘बस एक धड़क’ आज मंगलवार (15 जुलाई) को रिलीज हो गया। इसकी हर एक धुन में प्यार की मासूमियत और भावनाओं की गहराई झलकती है। इस रोमांटिक ट्रैक को श्रेया घोषाल और जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज से सजाया है, जबकि इसके खूबसूरत बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं। गाने में सिद्धांत का एक अलग ही रूप सामने आता है, एक ऐसा प्रेमी जो अपने जज्बातों को पूरी सच्चाई और सादगी के साथ जीता है।

सिद्धांत और तृप्ति के किरदार के बीच पनपता नाजुक रिश्ता बेहद खूबसूरती से सामने आता है। उनके बीच की केमिस्ट्री किसी बनावटी स्क्रिप्ट की नहीं, बल्कि रियल इमोशन की तरह लगती है। जहां सिद्धांत की अंडरस्टेटेड और ईमानदार परफॉर्मेंस उनके किरदार में आत्मा भर देती है, वहीं तृप्ति की शांत सौंदर्यता और नजरों की मासूमियत गाने में एक अलग ही नजाकत ला देती है। गाना केवल एक रोमांटिक ट्रैक नहीं है, बल्कि एक ऐसी लव स्टोरी की शुरुआत का आभास कराता है जो सुकून से भरी है, लेकिन भीतर से हिला देने वाली भी।

फिल्म डायरेक्टर शाजिया इकबाल हैं। ‘धड़क 2’ का निर्माण करण जौहर, उमेश कुमार बंसल, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता, मीनू अरोड़ा, सोमेन मिश्रा और प्रगति देशमुख ने मिलकर किया है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स के बैनर तले बनी है। यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें यह फिल्म साल 2018 में रिलीज़ हुई ‘धड़क’ का अगला भाग है, जिसमें ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर थे।