पिछले वर्ष अपनी आंखों की बदौलत रातों-रात लोकप्रिय हुई प्रिया प्रकाश (Priya Prakash Varrier) की पहली फिल्म ‘ओरु अदार लव (Oru Adaar Love)’ गत गुरुवार को वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है। विशेष रूप से दर्शकों ने इस प्रेम कहानी के क्लाइमैक्स को लेकर निर्देशक की जबरदस्त आलोचना की, जिसके चलते निर्देशक को इसका क्लाइमैक्स बदलना पड़ रहा है। अब बुधवार 20 फरवरी से ‘ओरु अदार लव’ को बदले हुए क्लाइमैक्स के साथ प्रदर्शित किया जाएगा।
‘विंक गर्ल’ प्रिया प्रकाश वारियर की डेब्यू फिल्म ‘ओरु अदार लव’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। अपने फेशियल एक्सप्रेशन की बदौलत रातोंरात स्टार बनीं प्रिया अभिनय में जादू नहीं दिखा पाईं। पूरा साल फिल्म को लेकर जबरदस्त माहौल बना रहा था लेकिन प्रदर्शन के बाद फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। फिल्म के अन्त की जबरदस्त आलोचना हुई। दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इसके लिए नकारात्मक टिप्पणियाँ की, जिसे देखते हुए फिल्म निर्माता निर्देशक ने बड़ा फैसला लिया है। निर्देशक ओमर लुलु ने भारी आलोचना देखने के बाद फिल्म के क्लाइमेक्स को बदल दिया है। नए क्लाइमेक्स को शूट किया गया है। मलयालम पोर्टल से बातचीत में निर्देशक ने कहा- ‘मुझे क्लाइमेक्स को बदलना पड़ा क्योंकि दर्शक इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे। 10 मिनट के सीक्वेंस को मौजूदा क्लाइमेक्स से रिप्लेस किया जाएगा। इसके अलावा फिल्म की कुल अवधि से 10 मिनट काटा गया है। फिल्म का नया वर्जन बुधवार दोपहर से सिनेमाघरों में रिलीज होगा।’
ओरु अदार लव (रोशन अब्दुल रऊफ) की मौत और फीमेल लीड गदा (नूरिन शीरीफ) के रेप से साथ खत्म होती है। इस तरह के क्लाइमैक्स की दर्शकों को कतई उम्मीद नहीं थी। इसकी वजह से फिल्म 15 मिनट ज्यादा खिंच गई थी। अपनी आलोचना पर निर्देशक ने कहा, ‘ये मेरी तीसरी फिल्म है। बैक टू बैक रोमांटिक कॉमेडी करने के बाद मैं रियलिस्टिक मूवी बनाना चाहता था। इसलिए मैंने ऐसा क्लाइमेक्स चुना। हालांकि हमारे दर्शकों को ऐसी उम्मीद नहीं थी। कईयों ने नेगेटिव फीडबैक दिए। इसलिए मैंने और मेरे प्रोड्यूसर ने दोबारा से क्लाइमेक्स शूट करने का फैसला लिया।’