2 News : प्रीति ने 29 साल पुरानी फोटो शेयर कर लिखी यह बात, संजय दत्त ने राजनीति में आने पर कहा...

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (49) आज भले ही बॉलीवुड में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उन्हें चाहने वालों के बीच उनका क्रेज कम नहीं हुआ है। प्रीति की झलक पाने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। प्रीति ने साल 1998 में शाहरुख खान व मनीषा कोइराला की फिल्म ‘दिल से’ डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें कई बेहतरीन फिल्मों में काम करने का मौका मिला। प्रीति इन दिनों भारत में चल रहे आईपीएल-17 के दौरान स्टेडियम में अपनी टीम पंजाब किंग्स का हौसला बढ़ाती नजर आती हैं।

प्रीति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन पुरानी यादों की झलकियां दिखाती रहती हैं। अब प्रीति ने एक थ्रोबैक फोटो के माध्यम से 29 साल पुरानी याद ताजा की है। दरअसल प्रीति को पुरानी चीजों में अपने पहले फोटोशूट की तस्वीर मिली। प्रीति ने आज सोमवार (8 अप्रैल) को इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की, जिसमें वह मासूमियत के साथ पोज दे रही हैं।

प्रीति ने कैप्शन में लिखा, “कुछ पुरानी चीजें देख रही थी और यह फोटो मिली। हे भगवान!!! मेरा अब तक का पहला फोटोशूट। मैं पूरे 20 साल की थी और मुझे लगता था कि मैं दुनिया के बारे में जो कुछ भी जानना चाहती हूं वह सब जानती हूं...सिवाय फोटो शूट के लिए पोज देने के तरीके के अलावा।”

बता दें प्रीति ‘कल हो ना हो’, ‘वीर जारा’, ‘कोई मिल गया’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘दिल चाहता है’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों का हिस्सा रही हैं। उनकी पिछली फिल्म 6 साल पहले आई 'भैयाजी सुपरहिट' थी, जिसमें उनके हीरो सनी देओल थे।

संजय दत्त ने लिखा, मैं कोई पार्टी जॉइन नहीं कर रहा हूं और ना ही...

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे हर ओर इसका शोर नजर आ रहा है। बॉलीवुड भी इससे अछूता कैसे रह सकता है। यहां लगातार किसी न किसी एक्टर-एक्ट्रेस के राजनीति के मैदान में कूदने की खबर आ रही है। वैसे भी हर दफा लोकसभा चुनाव से पहले ऐसा ही देखने में आता है। हाल ही में भाजपा ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से टिकट दिया है। गोविंदा भी शिवसेना (शिंदे) पार्टी जॉइन कर चुके हैं।

अब दिग्गज एक्टर संजय दत्त (64) के राजनीति जॉइन करने की खबरें तैर रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि संजू बाबा जल्द ही पॉलिटिक्स में करिअर बनाने का ऐलान करने वाले हैं। इस बीच संजय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके स्थिति साफ कर दी। संजय ने ट्विटर (एक्स) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरे राजनीति जॉइन करने को लेकर जो अफवाहें फैल रही हैं, मैं उन पर विराम लगाना चाहता हूं। मैं कोई पार्टी जॉइन नहीं कर रहा हूं और ना ही किसी चुनाव में भाग ले रहा हूं।

अगर मैंने राजनीति अखाड़े में कदम रखने का फैसला किया तो मैं ही सबसे पहले इसके बारे में ऐलान करूंगा। मेरे बारे में जो खबरों में दावे किए जा रहे हैं, उस पर विश्वास ना करें।” बता दें कि संजय की मां एक्ट्रेस नरगिस दत्त को 1980 में राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया था। साल 1984 में संजय के पिता अभिनेता सुनील दत्त कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए और पांच बार लोकसभा के लिए चुने गए। संजय की बहन प्रिया दत्त 2005 से 2014 तक दो बार लोकसभा सांसद रहीं।