मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में छा गई बॉबी-प्रीति की जोड़ी, बॉलीवुड के इन दिग्गज सितारों ने भी बिखेरी चमक

बॉबी देओल और प्रीति जिंटा की साल 1998 में आई फिल्म 'सोल्जर' ने खूब धूम मचाई थी। लोगों को बॉबी और प्रीति की केमिस्ट्री पसंद आई। फिल्म के गाने आज भी बेहद लोकप्रिय हैं। अब 27 साल बाद दोनों को एक बार फिर साथ देख फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गईं। लंबे समय बाद रविवार (12 अक्टूबर) को मुंबई में मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में अचानक दोनों की मुलाकात हुई। इस दौरान वहां बॉबी की पत्नी तान्या देओल भी मौजूद थीं। सोशल मीडिया पर बॉबी-प्रीति का ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है और जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही प्रीति और बॉबी ने एक-दूसरे को देखा तो दौड़कर एक-दूसरे को प्यार से गले लगा लिया। प्रीति को तान्या के साथ भी बातचीत करते हुए देखा गया। जब तान्या ने प्रीति और बॉबी को साथ पोज देने को कहा तो एक्ट्रेस ने उन्हें अपनी ओर खींच लिया और तीनों ने साथ में तस्वीरें खिंचवाईं। बाद में पैपराजी ने बॉबी और प्रीति को साथ में पोज देने की मांग की। उस दौरान भी तान्या दूर खड़ी उन्हें देख खुश हो रही थीं। प्रशंसकों को प्रीति और तान्या की बॉन्डिंग भी अच्छी लग रही है। फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

एक ने लिखा, “हमें सोल्जर 2 चाहिए। कितनी खूबसूरत जोड़ी है...इन्हें फिर से पर्दे पर लाओ।” दूसरे प्रशंसक ने कमेंट किया, “बॉबी एक शर्मीले इंसान हैं, लेकिन प्रीति के साथ वे बहुत अच्छे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वे एक-दूसरे से मिलकर वाकई खुश लग रहे हैं।” उल्लेखनीय है कि जिस साल 'सोल्जर' रिलीज हुई थी वह उस साल 'कुछ कुछ होता है' के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी। बॉबी के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे हाल ही में आर्यन खान के निर्देशन में बनी पहली वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आए थे। दूसरी ओर, प्रीति अब सनी देओल अभिनीत 'लाहौर 1947' से वापसी करने वाली हैं। इस फिल्म का निर्माण आमिर खान कर रहे हैं।

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने कैमरे के सामने खुलकर दिखाई केमिस्ट्री

मनीष की पार्टी में बॉलीवुड के कई और दिग्गज स्टार पहुंचे। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की जोड़ी ने सबका ध्यान खींचा। दोनों ट्रेडिशनल लुक में थे। सोनाक्षी ब्लू ड्रेस में गॉर्जियस लगीं, तो जहीर ब्लैक कुर्ता-पायजामा में डैशिंग नजर आए। दोनों ने कैमरे के सामने साथ पोज दिए। तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की जोड़ी भी कहर ढा रही थी। दोनों को लेकर अफेयर की खबरें लंबे समय से हैं। उन्होंने कैमरे के सामने खुलकर केमिस्ट्री दिखाई। तारा ने वीर का हाथ थामे रेड कार्पेट पर पोज दिए।

‘गहराइयां’ और ‘कहां खो गए हम’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी भी साथ पहुंचे। अनन्या ने स्टाइलिश एथनिक आउटफिट पहना था, वहीं सिद्धांत रेड कुर्ता-पायजामा में हैंडसम दिखे। आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना अपनी पत्नियों के साथ ट्रेडिशनल लुक में कैमरे के सामने पोज दिए। रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने हमेशा की तरह सभी का दिल जीत लिया। आदित्य सील और उनकी पत्नी भी थे। करीना कपूर खान व्हाइट कलर के अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

उन्होंने कानों में बड़े-बड़े झुमके कैरी किए थे और माथे पर बिंदी लगाई थी। टाइगर श्रॉफ और आदित्य रॉय कपूर ब्लैक आउटफिट में थे। हेमा मालिनी ने पेस्टल कलर की साड़ी और केप स्टाइल डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया था। रेखा बनारसी सिल्क साड़ी लुक में नजर आईं। काजोल बेटी नीसा के साथ पहुंचीं। उनकी जोड़ी ने सिल्वर-गोल्डन लुक से कहर बरपाया।