गुजरात: कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, प्रार्थना के लिए निकलीं सैकड़ों महिलाएं; प्रकाश राज बोले - 'गो कोरोना गो'

देश इस समय कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है रोजाना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है और मौतों का आंकड़ा भी दिनभर दिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लोगों को कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिलाएं कोरोना की गाइडलाइन को पूरी तरह से ध्वस्त करती हुईं दिख रही हैं। यह वीडियो गुजरात का है। कोविड प्रतिबंध लागू होने के बावजूद बड़ी संख्‍या में महिलाएं मंगलवार को अहमदाबाद जिले के साणंद जिले के नयापुरा गांव में बालियादेव मंदिर में प्रार्थना के लिए एकत्रित हुईं। सिर पर घट रखे इन महिलाओं की लंबी कतारों को देखकर ऐसा लगता है मानो देश में सब कुछ ठीक चल रहा है जबकि गुजरात सहित पूरा देश कोरोना महामारी को सामना कर रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसे में एक्टर प्रकाश राज का ट्वीट भी अब वायरल हो गया है जिसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

प्रकाश राज ने महिलाओं के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'गो कोरोना गो। क्या हम कभी नहीं सीखेंगे। बस पूछ रहा हूं।'

इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने की ओर से कार्यवाई की गई है अहमदबाद ग्रामीण एरिया के डीएसपी केटी खेमरिया ने बताया कि 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। जिसमें गाव के सरपंच भी शामिल हैं।

गुजरात में 133 लोगों की हुई मौत

गुजरात में बुधवार को 12,955 लोग संक्रमित मिले। 12,995 लोग रिकवर हुए और 133 की मौत हो गई। अब तक 6.33 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 4.77 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 7,912 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1.48 लाख मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।