एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा को ‘बिग बॉस 17’ से खूब लोकप्रियता मिली। इस रियलिटी शो से मन्नारा ने घर-घर में पहचान बनाई। इस बीच मन्नारा ने खुलासा किया कि उन्हें एक फेयरनेस क्रीम की एड फिल्म से रिजेक्ट कर दिया गया था। उस एड फिल्म के लिए उन्होंने कई राउंड ऑडिशन दिए थे, लेकिन आखिरी वक्त पर उन्हें सेट से घर भेज दिया गया। मन्नारा ने सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कई बार ऑडिशन देने के बाद मुझे उस एड फिल्म में कास्ट किया गया था।
मैंने एड फिल्म के लिए ऑडिशन दिया। मैंने एक दौर का ऑडिशन दिया और मुझे शॉर्टलिस्ट कर लिया गया। मुझे दूसरे राउंड के लिए दोबारा बुलाया गया। फिर मुझे आगे शॉर्टलिस्ट किया गया। फिर उन्होंने आखिरी चीज देखने के लिए शूटिंग से एक दिन पहले मुझे फोन किया…आखिरी लड़कियां बचती हैं ना, उनका चयन करना होता है, तो उन्होंने मुझे उसके लिए बुलाया और फिर कास्ट कर लिया।
मेरे माथे पर पिम्पल्स हो गए थे। मैं सुबह 4 बजे जब मध पहुंची तब तक मेरा माथा पिम्पल्स से भर गया था। उन्होंने कट लाइट के प्रयोग से शूट करने की कोशिश की, लेकिन जब कुछ काम नहीं हुआ तो एड फिल्म के मेकर्स ने मुझे सेट से वापस भेज दिया। वो दिल दुखाने वाला था, वो मेरी जिंदगी का पहला रिजेक्शन था।
मन्नारा ने ‘बिग बॉस 17’ के दौरान नहीं उठाया प्रियंका व परिणीति की बहन होने का फायदामन्नारा BB-17 में टॉप-5 तक जगह बनाने में सफल रही थीं। मन्नारा ने करीब चार महीने तक चले शो के दौरान घर में एक बार भी अपनी कजिन बहनों प्रियंका और परिणीति चोपड़ा का नाम नहीं लिया। सिद्धार्थ के साथ बातचीत में मन्नारा ने बताया कि क्यों उन्होंने शो में अपनी बहनों का नाम ना लेने और उनके बारे में बात ना करने का फैसला किया था।
मन्नारा ने कहा कि अगर मैंने अपने फैमिली मेंबर्स या बहनों का नाम लिया होता तो लोग मुझे नेपो किड (भाई-भतीजावाद के आधार पर आगे बढ़ने वाली) कहते। इसी वजह से मैंने अपनी बहनों का नाम नहीं लिया और जब मैंने उनका जिक्र नहीं किया है तो लोग मेरे बारे में यह सोच रहे हैं कि शायद मेरे रिश्ते अपनी बहनों के साथ ठीक नहीं हैं। मैं परिवार की लाडली बच्ची हूं और मैंने यह सब मां से सीखा है।
मैंने प्रियंका-परिणीति का नाम नहीं लिया क्योंकि मैं चाहती थीं कि लोग मुझे खुद अपनी लड़ाई लड़ने के लिए जानें। मैंने नाम नहीं लेने का फैसला किया क्योंकि ‘बिग बॉस’ एक पर्सनैलिटी शो है और मैं चाहती थीं कि लोग मेरी रीयल साइड देख पाएं। मन्नारा ने यह भी बताया कि कैसे प्रियंका हमेशा उनकी प्रेरणा रही हैं।