बाहुबली लन्दन में - किस लिए बदला अपना रूप

फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली-2’ से करोड़ो भारतीय दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुके प्रभास एक बार फिर सुर्खियों में हैंI फिल्म ‘बाहुबली-2’ की धमाकेदार सफलता के बाद प्रभास इन दिनों अमेरिका में छुट्टीयां मना रहे है, वहां से प्रभास ने अपने नए लुक को सोशल मीडिया पर शझा किया प्रभास का यह नया लुक वायरल हो चुका हैI तस्वीर में प्रभास क्लीन शेव में दिख रहे हैंI

सूत्रों के मुताबिक प्रभास का नया लुक उनकी आगामी फिल्म साहो के लिए हैI अमेरिका में छुट्टियां मना रहे प्रभास भारत लौटते ही अपनी आने वाली फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग शुरू कर देंगे जो की करीब 150 करोड़ की लागत से बन रही हैI इस फिल्म की एक्ट्रेस का नाम अभी तक कन्फर्म नहीं हैI


साहो फिल्म का पहला Teaser