2 News : ‘बाहुबली’ फेम प्रभास ने अपनी शादी पर कही यह बात, ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म के टीजर में दिखी ‘बुज्जी’

साउथ इंडियन स्टार प्रभास (44) के लव अफेयर के किस्से कई बार सोशल मीडिया में छाए रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने किसी खास का जिक्र किया। इसके बाद से अटकलें लगाई जाने लगीं कि ‘बाहुबली’ फेम प्रभास विवाह बंधन में बंधने वाले हैं। अब प्रभास ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ पूरा सस्पेंस खत्म कर दिया। प्रभास ने खुलासा किया कि उनका अभी शादी का कोई इरादा नहीं है।

उन्होंने 'कल्कि 2898 एडी' फिल्म की एक प्रमोशन इवेंट में कहा कि मैं जल्द शादी नहीं कर रहा हूं, क्योंकि मैं अपनी फीमेल फैंस की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता। इसका मतलब है कि प्रभास का पूरा ध्यान अभी काम पर ही है। हालांकि प्रभास का नाम अनुष्का शेट्टी और कृति सेनन के साथ जुड़ चुका है, लेकिन उन्होंने कभी अपनी लव लाइफ को लेकर कुछ नहीं कहा। उन्होंने हमेशा माना कि वे अच्छे दोस्त हैं और रहेंगे।

प्रभास अब 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आने वाले हैं। वे ‘भैरव’ की भूमिका निभाएंगे। इसमें अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन व दिशा पटानी भी हैं। हिंदू माइथोलॉजी पर बेस्ड इस फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन हैं। फिल्म की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है। अब यह बिग बजट मूवी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रभास की पिछली फिल्म ‘सालार’ थी।

हैदराबाद में जारी किया गया 'कल्कि 2898 एडी' फिल्म का टीजर

'कल्कि 2898 एडी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हैदराबाद में बुधवार (22 मई) रात फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया। साथ ही एक खास तरह के किरदार को इंट्रो़ड्यूस करवाया गया जिसका नाम ‘बुज्जी’ है। ‘बुज्जी’ एक डिवाइस है, जो मिशन में प्रभास की मदद करता है। इवेंट में प्रभास ने कार में एंट्री ली। वह फिल्मी स्टाइल में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए कार से उतरते दिखे।

प्रभास ने कुछ दिनों पहले ‘बुज्जी’ को लेकर एक अपडेट शेयर करते हुए इसके नाम का भी खुलासा किया था। टीजर ‘बुज्जी’ के डेब्यू के लिए रिलीज किया गया और ये एक रोबोटिक कार है जो पैन इंडिया फिल्म में नजर आने वाला है। इसकी एक और खासियत है कि फिल्म में इसकी आवाज साउथ की एक फेमस एक्ट्रेस बनने वाली हैं। ‘बुज्जी’ को कीर्थि सुरेश आवाज देंगी।