टीवी सीरियल में पॉजिटिव रोल निभाने वाले कलाकार बड़े परदे पर विलेन बनकर सामने आए

भारतीय टीवी सीरियल अपने-आप में एक बड़ी इंडस्ट्री हैं, जिसको हिन्दुस्तान की जनता बेहद पसंद करती हैं। इसी के साथ इसके किरदारों को भी खूब पसंद किया जाता हैं। आज इस टीवी के कई कलाकार है जो बॉलीवुड सिनेमा में अपनी जगह बना चुके हैं और वहाँ उनका टीवी से अलग अंदाज देखने को मिला हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टीवी सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होनें छोटे परदे पर तो सकारात्मक रोल अदा किए लेकिन बड़े परदे पर नकारात्मक रोल में नजर आये। तो चलिए जानते हैं उन टीवी कलाकारों के बारे में जो बॉलीवुड फिल्मों में विलेन बनकर सामने आए।

* किरण कुमार

बीते जमाने के विलेन जीवन के बेटे किरण कुमार ने 90 के दशक में तेजाब, खुदा गवाह और बोल राधा बोल जैसी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन चैनल के सीरियल ‘एहसास’ से किया था।

* रोनित रॉय

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे पॉपुलर सीरियल में काम करने वाले रोनित रॉय ने फिल्म काबिल में एक खतरनाक विलेन का किरदार निभाया था।

* शरद केलकर

सात फेरे और बैरी पिया जैसे सीरियल में काम करने वाले शरद केलकर ने संजय दत्त की फिल्म भूमि में खौफनाक विलेन का किरदार निभाया था।

* विवान भटेना

साल 2000 में कई म्यूजिक वीडियोज और कई सीरियल में काम करने वाले विवान अब फिल्मों में आ चुके हैं। उन्होंने फिल्म जुड़वा-2 में विलेन का किरदार निभाया और हालिया फिल्म हेट स्टेरी-4 में भी विलेन बने हैं।

* इरफान खान

इरफान खान बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शामिल है। उन्होंने टीवी के पॉपुलर सीरियल चंद्रकांता में काम किया। जबकि इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म हासिल में विलेन के किरदार से की थी।

* आशुतोष राणा

संघर्ष और दुश्मन जैसी फिल्मों में खतरनाक विलेन का किरदार निभाने वाले आशुतोष राणा ने करियर के शुरुआती सफर में सीरियल्स में काम किया।